सार

हाल ही में प्रोड्यूसर करन जौहर ने अपने घर में एक पार्टी रखी थी। इस दौरान दीपिका, रणबीर, मलाइका, अर्जुन, वरुण धवन और विक्की कौशल मौजूद थे। करन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए विधायक सिरसा ने एक्टर्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था।

मुंबई. MLA मजिंदर सिरसा और दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, शाहीद कपूर, करन जौहर, अर्जुन कपूर और वरुण धवन के फैंस के बीच सोशल वॉर शुरू हो गया। विधायक ने कहा, "अगर मैं गलत हूं तो इनका डोप टेस्ट कराया जाए और रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करें। इस टेस्ट को कराकर मुझे गलत साबित किया जाए।" 

फैन ने किया पलवार 

एक फैन ने विधायक के ट्वीट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, क्या तुम उस वक्त वहां थे या फिर आपको उन में से कोई जनता है, जो आप स्टार्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा रहे हो। इसके अलावा दूसरे यूजर ने पहले यूजर को अपने काम पर ध्यान लगाने की सलाह दी और लिखा, "ये तुम्हारा काम नहीं है। वे एडल्ट और उन्हें अपने आप सही गलत को तय करना है। तुम भी एडल्ट हो और अपने काम पर ध्यान लगाओ।"

ये था मामला 

हाल ही में प्रोड्यूसर करन जौहर ने अपने घर में एक पार्टी रखी थी। इस दौरान दीपिका, रणबीर, मलाइका, अर्जुन, वरुण धवन और विक्की कौशल मौजूद थे। करन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए विधायक सिरसा ने एक्टर्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद मिलिंद देवरा ने स्टार्स का डिफेंड करते हुए सिरसा को गलत बताया और उनसे माफी मांगने की आशा जताई थी। जिसके बाद से ये मामला तूल पकड़े हुए है।