सार
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, करन जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से 'लाइगर' सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करन जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय के अलावा राम्या कृष्णन, अनन्या पांडे, रोनित राॅय और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में मशहूर अमेरिकी बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी एक्सटेंडेड कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस खबर में हम आपको फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारियां देंगे पर पहले देखिए फिल्म का ट्रेलर ...
लॉयन और टाइगर की औलाद है लाइगर
2 मिनट के इस ट्रेलर में मेकर्स ने फैंस को वो सबकुछ दिखा दिया जो उन्हें फिल्म देखने के लिए उत्सुक बनाता है। चूंकि फिल्म की कहानी एक बॉक्सर की है तो एक्शन होना लाजिमी हैं। इसके अलावा नाच, गाना, रोमांस और इमोशंस भी भरपूर हैं। फिल्म में वे एक ऐसे बॉक्सर के रोल में हैं जो हकलाता है, लेकिन भिड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता है। फिल्म में विजय के अपोजिट पहली बार अनन्या पांडे नजर आएंगी। अनन्या के जरिए ही डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने इस फिल्म में रोमांस का तड़का लगाया है। विजय और अनन्या के अलावा इस फिल्म के 'बाहुबली' फेम राम्या कृष्णन भी हैं जिन्होंने यहां लाइगर की मां का किरदार निभाया है। उनके अलावा लाइगर के कोच के रोल में रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम रोल में नजर आएंगे।
फिल्म का सबसे खास हिस्सा हैं माइक टायसन
माइक टायसन इस फिल्म का सबसे खास हिस्सा हैं। वे यहां एक्सटेंडेड कैमियों में नजर आएंगे। ट्रेलर के अंत में उनका एक डायलॉग भी है जिसमें वे विजय से कहते हैं कि अगर तुम फाइटर हो तो फिर मैं क्या हूं? ट्रेलर में भले ही माइक के किरदार के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है पर उम्मीद है कि वे इस फिल्म में अपने बॉक्सर वाले लुक में भी दिखेंगे। बता दें कि यह फिल्म 25 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज होगी।
और पढ़ें...