अमिताभ बच्चन के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई। बता दें कि बीती रात पुलिस को तीन रेलवे स्टेशन और बिग के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई। बता दें कि बीती रात पुलिस को तीन रेलवे स्टेशन और बिग के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को दो लोगों ने फोन कर धमकी दी थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अभी तक मुंबई पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, फिर भी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार लिया है। मुंबई पुलिस ने बताया- क्राइम ब्रांच के सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे इस फेक कॉल के बारे में पूछताछ की जा रही है, जो बीती रात आई थी।

पुलिस को उन जगहों की तलाशी में कुछ भी हाथ नहीं मिला, जहां फोन करने वाले व्यक्ति ने बम होने की जानकारी दी थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले नशे में थे और नशे की हालत में ही पुलिस को फोन कर गलत जानकारी दी थी। आपको बता दें कि पहले भी इस तरह के कई धमकी भरे फोन पुलिस को मिल चुके हैं। और अमिताभ बच्चन के बंगले को लेकर भी ऐसी झूठी खबरें उड़ाई जा चुकी हैं।

