ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की ओर से कंगना रनोट (kangana ranaut) के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को अब साइबर सेल की बजाए क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (crime intelligence unit) को सौंप दिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से यह फैसला लिया गया है। ऋतिक के वकील महेश जेठमलानी की ओर से मुंबई पुलिस को लेटर लिखा गया था कि 2016 से अब तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। इसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से यह फैसला लिया गया है। अब इस पर कंगना रनोट रिएक्शन आया है।

मुंबई. ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की ओर से कंगना रनोट (kangana ranaut) के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को अब साइबर सेल की बजाए क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (crime intelligence unit) को सौंप दिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से यह फैसला लिया गया है। ऋतिक के वकील महेश जेठमलानी की ओर से मुंबई पुलिस को लेटर लिखा गया था कि 2016 से अब तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। इसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से यह फैसला लिया गया है। अब इस पर कंगना रनोट रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में ऋतिक पर तंज कसा है। कंगना ने ऋतिक पर तंज कसते हुए लिखा- कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?

Scroll to load tweet…


ट्वीट कर कंगना ने लिखा-उसका रोना-धोना फिर शुरू हो गया है। हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन वह आगे बढ़ने के लिए तैयार ही नहीं है। किसी महिला को डेट करने को भी तैयार नहीं है। मैं अभी अपनी निजी जिंदगी में कुछ उम्मीदें जुटाई ही थीं कि फिर से ड्रामा शुरू कर दिया। ऋतिक रोशन, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए? दरअसल 2016 में दर्ज कराए गए केस में ऋतिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें कंगना के ईमेल से सैकड़ों मेल आए हैं और उनका उसके साथ कोई अफेयर नहीं है।

Scroll to load tweet…


इससे पहले ऋतिक के वकील ने मुंबई पुलिस को भेजे लेटर में लिखा था- हमारे क्लाइंट ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और फैक्ट्स रखे थे। यह बताया था कि कैसे उन्हें और उनके परिवार को मानसिक पीड़ा झेलना पड़ा है। उन्होंने मामले की समयबद्ध जांच की भी अपील की थी। हालांकि, अब तक इस केस में कोई प्रोग्रेस नहीं हो सकी है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि मामले को देखें और जल्दी पूरा हो, इस पर ध्यान दें। यह मामला 2016 से ही लंबित है। इस केस को सीआईयू को ट्रांसफर किए जाने की खबर के बाद से ही ट्विटर पर ऋतिक रोशन ट्रेंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ था, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में ऋतिक को अपना पूर्व ब्वॉयफ्रेंड बताया था। इस बात से ऋतिक ने इनकार किया था। इसके बाद दोनों की ओर से एक-दूसरे को लीगल नोटिस भेजे गए थे।