सार
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ बेबाक बयानी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नरसंहार का डर दिखाते हुए गृह युद्ध का खतरा बताया है। नसीरुद्दीन ने दक्षिणपंथी लोगों की बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोग ही भारत को गृहयुद्ध की ओर ले जा रहे हैं।
मुंबई। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ बेबाक बयानी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नरसंहार का डर दिखाते हुए गृह युद्ध का खतरा बताया है। नसीरुद्दीन ने दक्षिणपंथी लोगों की बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोग ही भारत को गृहयुद्ध की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं, जिनका आप रातोंरात सफाया नहीं कर सकते हैं। हम 20 करोड़ इसी भारत के हैं। हमारी पीढ़ियां यहीं पैदा हुईं और खत्म हुई हैं। मैं खुलकर कहता हूं कि अगर ऐसा कुछ होता है तो यह केवल गुस्सा पैदा करने वाला होगा और हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।
केंद्र सरकार पर लगाए आरोप :
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने केंद्र की सत्ताधारी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- वर्तमान सरकार मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाए रखना चाहती है। मुस्लिमों के मन में एक डर बैठाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे उम्मीद छोड़ दें। मैं कहना चाहता हूं कि अगर दमन के हालात बने तो हम बिल्कुल नहीं डरेंगे। हम जवाब देंगे क्योंकि हम अपनी मातृभूमि बचा रहे हैं, अपना परिवार बचा रहे हैं।
धर्म संसद को बताया गृहयुद्ध की धमकी :
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि आज देश में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय के मरने को मुद्दा बनाया जाता है, जो विचारणीय है। नसीर ने कहा कि उनकी फिल्मों ‘अ वेडनेस्डे (2008)’ और ‘सरफ़रोश (1999)’ के अलावा लाहौर में उनके दिए बयान कि उन्हें वहां घर जैसा महसूस हो रहा है को लेकर उन पर निशाना साधा गया। इतना ही नहीं, एक्टर ने हाल ही में हुई ‘धर्म संसद’ पर निशाना साधते हुए इसे गृहयुद्ध की धमकी बताया।
कॉमेडियन से लेकर मुगलों तक का किया बचाव :
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि कवियों और कॉमेडियनों को ऐसे चुटकुलों के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है, जो उन्होंने कहे ही नहीं। इसके अलावा एक्टर ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि मुगलों के कथित अत्याचार को हाईलाइट किया जा रहा है, जबकि उन्होंने कला, संस्कृति, संगीत और साहित्य से लेकर कई इमारतें यहां बनवाईं। नसीर ने कहा कि मुगल भारत का निर्माण करने आए थे।
सीधे-सीधे पीएम मोदी पर साधा निशाना :
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तथ्यों व सच्चाई को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भड़काऊ बयान देने वाले गिरफ्तार होंगे या नहीं, ये इस पर निर्भर करता है कि पुलिस को आदेश कौन दे रहा है। उन्होंने पुलिस में मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व कम होने का भी दावा किया। नसीर ने कहा कि राजनीति उनकी लाइफ में इतना नीचे कभी नहीं गिरी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था लेकिन आज भारत में जन्म लेने वालों का भविष्य क्या है, इसका पता नहीं।
वकीलों ने लिखी सीजेआई को चिट्ठी :
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को चिट्ठी लिखकर इस बात पर स्वतः संज्ञान लेने का अनुरोध किया था कि किस तरह से कुछ लोग अल्पसंख्यकों के सामूहिक हत्याकांड की बातें खुले तौर पर कह रहे हैं। वकीलों ने कहा कि ऐसे बयान हमारे देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले हैं। इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :
Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत
Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग
मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या