सार

'लव जिहाद' (Love Jihad) शब्द एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। देशभर में इस पर बहस छिड़ी हुई है। एमपी-यूपी समेत कई राज्य इसको लेकर कानून बनाने की तैयारी में हैं। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लिव और जिहाद चुनाव से पहले ही क्यों आते हैं। 

मुंबई/कोलकाता। दिल्ली के नजदीक वल्लभगढ़ में हुई निकिता तोमर की हत्या और अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के चलते 'लव जिहाद' (Love Jihad) शब्द एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। देशभर में इस पर बहस छिड़ी हुई है। एमपी-यूपी समेत कई राज्य इसको लेकर कानून बनाने की तैयारी में हैं। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लिव और जिहाद चुनाव से पहले ही क्यों आते हैं। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नुसरत जहां ने कहा- प्यार बेहद निजी मामला है। लव और जिहाद को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता। चुनाव से ठीक पहले कुछ लोग इस तरह की चीजों के साथ सामने आते हैं। यह पर्सनल च्वाइस है कि आप किसके साथ रहना चाहते हैं। धर्म को राजनीति का हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए। 

बता दें कि 19 जून, 2019 को लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी। दोनों की शादी इटली के बोरडम में हुई थी। नुसरत ने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की थी और उन्होंने अपना धर्म भी नहीं बदला। नुसरत एक मुस्लिम परिवार से आती हैं ऐसे में इस शादी को लेकर खूब विवाद हुआ था। गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था।

बशीरहाट से सांसद हैं नुसरत :
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवती ने 25 जून, 2019 को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं, जबकि मिमी बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।