सार
30 दिसंबर को हीरा बेन मोदी का निधन हुआ और उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि, शाहरुख़ खान ने शनिवार को सुबह लगभग 10:30 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीरा बेन मोदी (Heera Ben Modi) के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एके जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हालांकि, हीरा बेन के निधन के एक दिन बाद शाहरुख़ द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देना इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। कई यूजर्स हैं, जो उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि उन्हें इतनी जल्दी कैसे याद आ गया तो कोई कह रहा है कि शायद उनका नशा उतर गया है।
शाहरुख़ खान ने यह लिखा अपनी पोस्ट में
प्रधानमंत्री मोदी की मां का निधन शुक्रवार यानी 30 दिसंबर की सुबह 100 साल की उम्र में हुआ था। शाहरुख़ खान ने उन्हें श्रद्धांजलि देने में 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगाया। उन्होंने 31 दिसंबर की सुबह 10:32 बजे एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, "नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीरा बेन जी के खोने पर हार्दिक संवेदना। मेरे परिवार की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं सर। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"
इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे लगाई फटकार
शाहरुख़ खान के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कई इंटरनेट यूजर्स इसे उनकी दरियादिली बता रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने शाहरुख़ खान के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बहुत जल्दी याद आया श्रद्धांजलि देना।" एक अन्य यूजर ने मोदी जी का नाम सीधे लिखने पर आपत्ति जताई है। उसने लिखा है, "क्या उन्हें नरेंद्र मोदी जी बुलाने में थोड़ा शिष्टाचार मांगना बहुत ज्यादा है। खैर, बॉलीदाउद्स से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है।" एक यूजर का कमेंट है, "देखो ...हादी का नशा आज उतरा है।" एक यूजर का कमेंट है, "इतना सस्ता नशा क्यों करते हो साहब। 30-12-2022 को माता श्री का भगवान श्री राम के चरणों में प्रस्थान हो चुका और आप 31-12-2022 को नशा उतरने के बाद ट्वीट कर रहे हो।" एक यूजर का कमेंट है, "इतने जल्दी नींद खुली।"
'पठान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं SRK
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से वे 4 साल बाद बतौर लीड हीरो बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में लीड रोल निभाते देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) के निर्देशन में बनी 'पठान' इसके 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) गाने के चलते विवादों में हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी है। फिल्म में शाहरुख़ और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...
अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से मिले अनिल कपूर-अनुपम खेर, दुआ कर रहीं उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल
अदनान सामी ने सर्जरी के बगैर कैसे घटाया 130 किलो वजन, 51 साल के सिंगर ने कर दिया खुलासा
एक्ट्रेस के पास 6 महीने से नहीं कोई काम, दर्द बयां कर बोली- इंडस्ट्री को 12 साल दिए, फिर भी...
अजय देवगन की बेटी की पार्टी का VIDEO वायरल, शराब का गिलास देख भड़क रहे इंटरनेट यूजर्स