सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) पर मचा विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर नेता तक इसके विरोध में आ गए हैं। इसे देखते हुए रविवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। दूसरी ओर, अब पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन भी जारी किया है।
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) पर मचा विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर नेता तक इसके विरोध में आ गए हैं। इसे देखते हुए रविवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वो किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन भी जारी किया है। सीरीज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि सैफ अली खान ने इस विवादित वेब सीरीज में समर प्रताप सिंह का किरदार निभाया है।
Filed complaint against Tandav Web Series at Ghatkopar police station.
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
Police has assured quick investigation, FIR under Sec 295A of IPC, Section 67A of IT Act & Atrocities Act.Producer, Director, Writer, Actors & Amazon to be summoned soon.#BanTandavNow #Boycottandav pic.twitter.com/Apg0hNYZgJ
भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर थाने में तांडव के मेकर्स अली अब्बास जफर के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही कदम ने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, राम कदम ने लोगों के साथ तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा- तांडव के मेकर्स ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है। बता दें कि रविवार को #प्रकाश_जावड़ेकर_इस्तीफा_दो ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स 'तांडव' में हुए हिंदू देवी-देवताओं के अपमान से बेहद नाराज हैं कि और अब तक इस पर बैन न लगाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस्तीफे की मांग रहे हैं।
आखिर क्यों हो रहा विवाद :
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 17, 2021, 9:50 PM IST