सार
अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों से हुई कंगना की बहस ने अब प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को भी भड़का दिया है। प्रेसक्लब ने स्टेटमेंट जारी किया है कि वो पत्रकारों के कंगना की आने वाली फिल्म के बहिष्कार का समर्थन करता है।
मुंबई: अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत को लगता है इस बार मीडिया से पंगा लेना महंगा पड़ने वाला है। हाल ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है किए के प्रमोशन के दौरान उनकी कुछ पत्रकारों से बहस हो गई थी।
कंगना रनौत द्वारा मीडिया पर कई आरोप लगाने वाले वीडियो को देखने के बाद अब प्रेस क्लब ऑफ इंडिया भी कंगना के खिलाफ हो गया है। क्लब ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस द्वारा मीडिया के खिलाफ कहे शब्दों की निंदा की है। उन्होंने इस पूरे इंसिडेंट और कंगना के शब्दों को गैर-जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि मीडिया के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना किसी भी रूप में सही नहीं है।
जर्नलिस्ट्स को दिया समर्थन
अपने स्टेमेंट में प्रेसक्लब ने कहा है कि इस पूरे मामले को देखने के बाद अब क्लब भी उन पत्रकारों के निर्णय का समर्थन करता है, जिसमें कंगना की अपकमिंग फिल्म जजमेंटल है क्या का बहिष्कार करने फैसला लिया गया है।
यहां से शुरू हुआ था मामला
दरअसल, प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने एक पत्रकार पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही मीडिया से काफी बदतमीजी भी की थी। जिसके बाद जर्नलिस्ट्स के एक ग्रुप ने एकता कपूर को लेटर भेजकर कंगना द्वारा पब्लिक्ली माफी मांगने की डिमांड की थी। इस लेटर के जवाब में एकता ने बालाजी प्रोडक्शंस की तरफ से माफ़ी मांग ली थी लेकिन कंगना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
वीडियो के जरिये मीडिया पर बरसी थी कंगना
माफ़ी मांगने की जगह कंगना ने अपनी बहन रंगोली के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कंगना ने मीडिया के एक वर्ग को देशद्रोही तक कह डाला था। साथ ही मीडिया से माफ़ी मांगने की जगह जर्नलिस्ट्स के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कंगना ने कई आरोप लगाए थे।