सार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। ऐसे में अब मेकर्स एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इसकी घोषणा सुभाष मलिक (बॉबी) ने की है, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। बॉबी ने बताया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित है।

मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। ऐसे में अब मेकर्स एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इसकी घोषणा सुभाष मलिक (बॉबी) ने की है, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। बॉबी ने बताया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित है। 27 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बॉबी इससे पहले भी कई मूवीज बना चुके हैं। इसके अलावा वो अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष भी हैं।   

बता दें कि भारत में फिल्म स्टार की रामलीला शुरू करने का श्रेय भी सुभाष मलिक को ही जाता है, सुभाष मालिक ने तमाम बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी पहली बार राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद अयोध्या में रामलीला का आयोजन भी किया था। 

क्या होगा इस बार पीएम की फिल्म का नाम 

सुभाष मलिक ने बताया कि इस फिल्म का नाम 'इंडिया इन माय वेन्स' है। जिसका अर्थ मेरी नस-नस में भारत है। इसकी कहानी 2014 से शुरू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को दिखाया जाएगा। 29 मार्च 2021 को इस फिल्म का शुभ मुहूर्त है। 

कौन निभाएगा पीएम मोदी का किरदार 

फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाने को लेकर कहा जा रहा है कि कैप्टन राज माथुर उनका रोल प्ले करेंगे। वहीं, महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल, रजा मुराद, फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह, शहबाज खान, असरानी के अलावा भी कई बड़े फिल्म स्टार्स इस फिल्म में नजर आएंगे।