सार
प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने साउथ की फिल्मों से डेब्यू किया था। वो तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मीरा की पहली फिल्म 2005 में रिलीज हुई 'अनबे आरुयिरे' थी।
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने अहमदाबाद के उस होटल को एक्सपोज किया है, जहां वो रुकी हुई थीं। दरअसल, मीरा ने जब होटल से खाना ऑर्डर किया तो उसमें कीड़े निकले। मीरा ने खाने का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
मीरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखी ये बात...
मीरा ने खाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''अहमदाबाद के एक होटल में रुकी और मेरे खाने में कीड़े निकले। आप इन होटलों को हजारों-लाखों रुपए देते हैं और बदले में ये कीड़े खिलाते हैं। ये वाकई शॉकिंग है। हेल्थ सेफ्टी वालों को अब इनके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए।'' मीरा चोपड़ा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं। कोई कह रहा है कि इन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए, तो कोई सलाह दे रहा है कि आप इनके खिलाफ केस दर्ज कराओ।
जब दो केलों के लिए 442 रुपए...
बता दें, कुछ दिनों पहले एक्टर राहुल बोस को एक होटल ने 2 केलों के बदले 442 रुपए लिए थे। राहुल ने इसका जिक्र ट्विटर पर किया था। हालांकि बाद में एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ ने सीजीएसटी की धारा 11 के उल्लंघन के लिए होटल को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था।
कौन हैं मीरा चोपड़ा...
प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने साउथ की फिल्मों से डेब्यू किया था। वो तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मीरा की पहली फिल्म 2005 में रिलीज हुई 'अनबे आरुयिरे' थी। इसके बाद उन्होंने जम्भावन, बंगारम, मरुधामलई, वाना, जगनमोहिनी, गैंग ऑफ घोस्ट और इसाइ जैसी फिल्मों में काम किया है। मीरा ने शरमन जोशी के साथ साल 2016 में फिल्म '1920 लंदन' से बॉलीवुड में कदम रखा। मीरा जल्द ही ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की फिल्म 'सेक्शन 375' में नजर आएंगी। ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी।