सार

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। अब खबर है कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी केस में हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। अब खबर है कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।  बता दें कि एक एसीपी रैंक का ऑफिसर इस मामले की पूरी जांच करेगा। एसआईटी टीम कुंद्रा मामले में फाइल एफआईआर, शिकायतें, पीड़ितों और आरोपियों से निपटने का काम करेंगी। पोर्न फिल्म रैकेट के सभी मामले, चाहे वे कहीं भी दायर किए गए हों या किसी भी अधिकार क्षेत्र में आते हों, अब एसआईटी को ट्रांसफर किए जाएंगे। आपको बता दें कि कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने और उसे मोबाइल ऐप पर अपलोड करने के जुर्म में पुलिस ने जुलाई में गिरफ्तार किया था और तब से ही जेल में ही है। उन पर हॉटशॉट बनाने के लिए एक कंपनी खोलने तक आरोप है।


वहीं, राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अभिजीत भोंबले नाम के  एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जो कुंद्रा की कंपनी के निदेशकों में से एक है। इससे पहले अदालत में कुंद्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें जमानत मिलने से समाज में गलत मैसेज श जाएगा। वहीं, पुलिस ने अदालत से कहा था कि यदि उन्हें जमानत दी जाती है तो वे ये  काम दोबारा कर सकते हैं या देश छोड़कर भागने की कोशिश कर सकते हैं। बता दें कि राज के ब्रिटिश नागरिकता है।


कुंद्रा के अलावा इस मामले में अब तक कई लोगों का नाम सामने आ चुका है। इनमें गहना वशिष्ठ के अलावा जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है शर्लिन चोपड़ा का। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने शर्ल‍िन के साथ कई घंटे की पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे। इन सबके बीच शर्ल‍िन ने खुद अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कुंद्रा के साथ पोज देती नजर आ रही थी। इस फोटो को शेयर कर शर्लिन ने कुंद्रा के साथ फिल्म करने का सबूत दिए थे।