सार

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। अयान मुखर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी है। वहीं, रणबीर कपूर इस मूवी के प्रमोशन में भी लग गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अयान मुखर्जी ( ayan mukerji) निर्देशत फिल्म ब्रह्मास्त्र (brahmastra) के इंतजार की घड़ी खत्म हो रही है। साल 2018 से इस मूवी का निर्माण शुरू हुई था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से तय वक्त पर यह मूवी नहीं पूरी हो पाई। अब जाकर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) की मूवी रिलीज के लिए तैयार है। केवल 100 दिन में दर्शक बड़े पर्दे पर इस मूवी को देख पाएंगे। इससे पहले अयान मुखर्जी दर्शकों के लिए शानदार ट्रेलर लेकर आने वाले हैं। 

 अयान मुखर्जी ने  घोषणा कर दी है कि उनकी आने वाली बहुचर्चित मूवी ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। एक शानदार टीजर के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज करने की तारीख बताई है। फिल्म का ट्रेलर 15 जून को दर्शकों के बीच आएगा। 

अयान ने टीजर में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन का फर्स्ट लुक का भी खुलासा किया है। टीजर को देखकर पता चल जाएगा कि मौनी रॉय इस मूवी में निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। अयान मुखर्जी, करण जौहर समेत मूवी के स्टार कास्ट ने अपने इंस्टाग्राम से टीजर के साथ रिलीज डेट की घोषणा की है। अयान ने लिखा,'स्पेशल डेट पर स्पेशल वीडियो! 15 में ट्रेलर, 100 दिन में मूवीज रिलीज। 

View post on Instagram
 

विशाखापत्तनम में रणबीर का हुआ शानदार स्वागत

वहीं, रणबीर कपूर अयान मुखर्जी के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। 31 मई को, अभिनेता ने अयान और आरआरआर के निदेशक एसएस राजामौली के साथ विशाखापत्तनम में खुली कार में रोड शो किया। एयरपोर्ट से लेकर सड़क पर उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ी थी। रणबीर कपूर, एसएस राजामौली और अयान का स्वागत एक विशाल फूलों के माला के साथ स्वागत किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रणबीर सफेद रंग के कुर्ता पाजामा में यहां पहुंचे। उनका लुक काफी शानदार लग रहा है।

View post on Instagram
 

फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी

बता दें कि पहली बार आलिया और रणबीर कपूर इस मूवी में एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।  फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित मूवी 5 भाषाओं  हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।