सार

'तेज़ाब' 11 नवम्बर 1988 को रिलीज हुई थी और उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, चंकी पांडे, सुपर्णा आनंद, किरण कुमार, अन्नू कपूर, सुरेश ओबेरॉय और तेजू सप्रू की भी अहम भूमिका थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेज़ाब' (Tezaab) का रीमेक बनने जा रहा है। कम से कम ख़बरों में तो यही दावा किया जा रहा है। इससे भी बड़ा दावा यह सामने आ रहा है कि फिल्म में लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अब तक अपने दम पर 4 साल में सिर्फ एक हिट फिल्म 'धड़क' देने वाली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल निभाएंगे। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मुराद खेतानी ने खरीदे राइट्स

एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 1988 की आइकोनिक फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने खरीद लिए हैं और वे इसके रीमेक के प्री-प्रोडक्शन पर जल्दी ही काम करना चाहते हैं। इसी रिपोर्ट में आगे यह भी लिखा है कि हाल ही में प्रोड्यूसर ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर को अप्रोच किया है।  दावा यह भी किया जा रहा है कि पहले वे फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) को लेने के इच्छुक थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना यह विचार त्याग दिया।

आज के दौर की होगी कहानी

पिछले दिनों मुराद खेतानी ने एक बातचीत में 'तेज़ाब' को लेकर कहा था, "यह आइकोनिक फिल्म है और जब हम इसे बनाएंगे तो इसकी कहानी को आज के दौर के हिसाब से अडॉप्ट  करेंगे।" एक ओर जहां मुराद इस फिल्म को बनाने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं तो वहीं, मूल फिल्म के डायरेक्टर एन. चंद्रा इसके रीमेक के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा, "तेज़ाब एक आइकोनिक फिल्म है और मुझे नहीं लगता कि इसका रीमेक बनना चाहिए। चाहे मैं हूं या कोई और ऐसी फिल्मों को छेड़ना नहीं चाहिए।"

रणवीर की लगातार 3 फ़िल्में फ्लॉप

बात रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर की करें तो रणवीर की पिछली हिट फिल्म 'गली बॉय' थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने पर्दे पर तीन बैक टू बैक (सूर्यवंशी के कैमियो को छोड़कर) फ्लॉप फ़िल्में '83', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' पर्दे पर दीं। इसी तरह जान्हवी कपूर का कुल करियर अभी 4 साल का हुआ है और वे डेब्यू फिल्म 'धड़क' के बाद कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं। फिर चाहे 2021 में आई 'रूही' हो या फिर 2022 में रिलीज हुई 'मिली'। उनकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप साबित हुईं।  रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) है तो वहीं जान्हवी कपूर को 'बवाल' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा जाएगा।

और पढ़ें...

22 साल पहले साउथ के इस सुपरस्टार ने फैन से की थी शादी, अब ऐसा क्या हुआ कि लेने जा रहे तलाक?

कहीं 'ब्रा' को ब्लर कराया तो कहीं SEX सीन कराया छोटा, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची

SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया

21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं