सार
रणवीर सिंह की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही मिनटों में 15 हजार से अधिक टिकट बिक गए। फिल्म क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
मुंबई. साल का आखिरी महीना एंटरटेनमेंट से भरा नजर आ रहा है। इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई और आने वाले समय में भी रिलीज होने वाली है। इस महीने में पुष्पा (Pushpa), स्पाइडरमैन (Spiderman No Way Home) जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी है तो 83, अतरंगी रे (Atrangi Re) और जर्सी (Jersy) जैसी फिल्में रिलीज होने वाली है। सभी फिल्मों को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखा। हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा और स्पाइडरमैन ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। अब फिल्म 83 से मेकर्स को बहुत उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही मिनटों में 15 हजार से अधिक टिकट बिक गए। ट्रेंड के हिसाब से देखें तो फिल्म एडवांस टिकटों से ही 10 करोड़ से अधिक रुपए कमा लिए। फिल्म क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
एडवांस बुकिंग ने कमा लेगी 15 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म एडवांस टिकटों से ही 15 करोड़ से अधिक कमा सकती है। बता दें कि फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 वर्ल्डकप जीतने की कहानी पर बनी है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। फिल्म में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दीपिका, कपिल देव यानी रणवीर सिंह की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाती नजर आएगी। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था - अंडरडॉग्स की सच्ची स्टोरी जो आप सोच भी नहीं पाएंगे। 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो चुका है। ये 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इसके साथ ही इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। ये 83 है।
भारी भरकम स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है। वे हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा।
- हाल ही में ये फिल्म विवाद में फंसी थी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फाइनेंसर कंपनी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मेजिस्ट्रेट अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया था। फ्यूचर रिसोर्स FZE ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट की अदालत का रुख किया था। शिकायतकर्ता ने साजिश रचने और फिल्म निर्माण की प्रकिया में उन्हें धोखा देना का आरोप लगया है। फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने आरोप लगाते हुए कहा था कि विब्री मीडिया के डायरेक्टर्स ने उनसे झूठे वादे किए और 159 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए मनाया था।
ये भी पढ़ें-
सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात
Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan
पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप
Roundup 2021 : Flight से The Bigg Bull तक, 2021 में ओटीटी पर खूब पसंद की गईं ये 10 फिल्में
Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी