सार

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) कुछ दिनों पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। रेमो को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उनकी सेहत बेहतर है और उन्होंने पत्नी लिजेल के साथ क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया। रेमो डिसूजा को इलाज के दौरान सलमान खान का सपोर्ट मिला, जिसके लिए अब रेमो की पत्नी लिजेल ने इसके लिए सलमान खान को शुक्रिया कहा है। 

मुंबई। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) कुछ दिनों पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। रेमो को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उनकी सेहत बेहतर है और उन्होंने पत्नी लिजेल के साथ क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया। रेमो डिसूजा को इलाज के दौरान सलमान खान का सपोर्ट मिला, जिसके लिए अब रेमो की पत्नी लिजेल ने इसके लिए सलमान खान को शुक्रिया कहा है। 

View post on Instagram
 

 

लिजेल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति रेमो को गले लगाती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सलमान और कोकिलाबेन अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है। लिजेल ने फोटो के साथ लिखा- अब तक का मेरा सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट। इस पल को मैं हमेशा संभालकर रखूंगी। बेहद इमोशनल और उतार-चढ़ाव भरा हफ्ता बीतने के बाद तुम्हें गले लगा रही हूं। 

लिजेल ने आगे लिखा- मैं जानती हूं कि मैं तुम्हारी सामने किसी सुपरवुमन की तरह बिहैव करती हूं लेकिन अचानक मुझे किसी छोटे बच्चे-सा महसूस हुआ था जो कहीं खो गया है। मुझे जिस बात पर यकीन था वो या तो ईश्वर था या फिर तुम्हारा वो वादा कि तुम किसी योद्धा की तरह लड़कर लौटोगे। पोस्ट में लिजेल ने सलमान खान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा- मैं दिल की गहराई से सलमान खान को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो मेरे लिए इमोशनल सपोर्ट बनकर खड़े रहे। बहुत शुक्रिया भाई आप एक फरिश्ते हो जो हमेशा साथ रहते हो। 

रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बेंगलौर में हुआ था। रेमो डिसूजा ने अपनी पढ़ाई गुजरात के जामनगर से की। वह स्कूली दिनों में बेहद अच्छे एथलीट भी थे। उन्होंने इस दौरान कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे। रेमो ने लिजेल से शादी की है, जो एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। कपल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं।