सार
'RRR' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्म बन गई है। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है।
नेटफ्लिक्स के हैंडल से लिखा, "RRR अब पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्म बन गई है। हर जगह इसके सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं।" ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर RRR हिंदी लिखा है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर पिक्चराइज पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 'RRR' को अब तक 45 मिलियन घंटे से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कई रिकॉर्ड बनाए
'RRR' 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जबर्दस्त कमाई की थी। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में तकरीबन 158.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। यहां तक कि इस फिल्म ने राजामौली की ही पिछली फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने पहले दिन पैन इंडिया तकरीबन 152 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
फर्स्ट डे में 'KGF Chapter 2' भी नहीं पछाड़ सकी
उम्मीद जताई जा रही थी कि यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' फर्स्ट डे कलेक्शन में 'RRR' को पछाड़ सकती है, लेकिन यह फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 134.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन पर सिमट गई थी। हालांकि, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर यह पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए कमाकर 28.35 करोड़ रुपए कमाने वाली 'RRR' पर भारी पड़ी थी। 'RRR' ने वर्ल्डवाइड' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तकरीबन 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
लाइफटाइम कलेक्शन भी शानदार रही 'RRR'
अगर लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो 'RRR' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 274 करोड़ रुपए से ज्यादा, पैन इंडिया 900 करोड़ रुपए से ज्यादा और वर्ल्डवाइफ 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
और पढ़ें...
काश पापा 'शमशेरा' देखने जिंदा होते, ऋषि कपूर को याद भावुक हुए रणबीर, बताया क्या चाहते थे डैड
37 साल बाद ऐसी दिखती है 'राम तेरी गंगा मैली' की एक्ट्रेस, कमबैक प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक आया सामने