सार
बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। द कश्मीर फाइल्स ने जो रकम 15 दिनों में कमाई, उसे इस फिल्म ने महज एक ही दिन में कमा लिया।
मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्टअवेटेड मूवी RRR शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन सबको क्लीन बोल्ड करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 223 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ ही राजामौली ने अपनी ही फिल्म 'बाहुबली' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बाहुबली पहले दिन 121 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, RRR की आंधी में सबकुछ उड़ गया। फिल्म ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके साथ ही RRR भारतीय सिनेमा के इतिहास की नंबर वन ओपनर भी बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 223 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एसएस राजामौली की टक्कर किसी ओर से नहीं बल्कि अपने आप से है।
द कश्मीर फाइल्स के 15 दिन की रकम जुटाई एक दिन में :
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई और इसने अब तक वर्ल्डवाइड करीब 240 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं RRR ने करीब इतनी ही रकम महज एक दिन में कमा ली है। फिल्म की कमाई देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच साउथ फिल्मों, खासकर एसएस राजामौली की मूवीज का किस तरह क्रेज है।
RRR के आते ही घटी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 15वें दिन सिर्फ इतने कमा पाई अनुपम खेर की फिल्म
120 करोड़ तो सिर्फ तेलुगु में कमाए :
बता दें कि RRR से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है। इस मूवी में उनके अलावा अजय देवगन का भी रोल है। हालांकि, इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है। RRR करीब 500 करोड़ के बजट में बनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो RRR ने पहले दिन सिर्फ तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर ही 120 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा फिल्म ने तमिल में 10 करोड़, हिंदी में 25 करोड़, कन्नड़ में 14 करोड़ और मलयालम में 4 करोड़ रुपए कमाए हैं। बता दें कि फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी काम किया है।
ये भी पढ़ें :
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई
Sanjay Dutt लंबे समय बाद परिवार संग आए नजर, अतरंगी रंग में दिखा KGF 2 स्टार तो ग्लैमरस दिखी पत्नी
आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम