काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर एक सेल्फी है जहां दोनों कैमरे की ओर देख रहे हैं और उनके फेस पर  बड़ी मुस्कान है। इसकी अगली कुछ स्‍लाइड्स में कुछ और तस्वीरें उनके एंजॉयमेंट को दिखा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salaam Venky Why does Kajol like Vishal Jethwa company : काजोल इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं । वह अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में बेहद विजी हैं, ये मूवी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करने से लेकर कई इवेंट में, एक्ट्रेस ने अपने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाया है। काजोल ने मुंबई के मलाड में आयोजित एक इवेंट में जमकर मस्ती की, इस दौरान काजोल के साथ उनके सलाम वेंकी के को-स्टार विशाल जेठवा भी थे । 

काजोल ने शेयर की तस्वीरें
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर एक सेल्फी है जहां दोनों कैमरे की ओर देख रहे हैं और उनके फेस पर बड़ी मुस्कान है। इसकी अगली कुछ स्‍लाइड्स में कुछ और तस्वीरें उनके एंजॉयमेंट को दिखा रहे हैं।

View post on Instagram

मलाड में की जमकर मस्ती
काजोल ने इसके अलावा कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, इस सेल्फी पिक्स में उनके पीछे भारी भीड़ नज़र आ रही है। इसमें काजोल ने रेड ब्लेजर और नेवी ब्लू पैंट पहनी थी, जिसे व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मलाड मस्ती में सुबह-सुबह एनर्जी लेवल 100 पर पहुंच रहा है। इन प्यारे लोगों के साथ खूब मस्ती की!” इसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी ऐड किया है। 

रियलिटी शो का शेयर किया वीडियो 
सलाम वेंकी को प्रमोट करने के लिए काजोल और विशाल जेठवा सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भी पहुंचे। उन्होंने एपिसोड के अलग-अलग क्लिप और शो के जजों - अनु मलिक और शंकर महादेवन के साथ अपनी झलकियां भी शेयर की हैं। 

View post on Instagram

सलाम वेंकी का ट्रेलर
काजोल ने कुछ हफ्ते पहले सलाम वेंकी का ट्रेलर शेयर किया था। इसमें सुजाता (काजोल) और उनके बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) के बीच हंसी - मजाक चल रहा है। इसके बाद में, ट्रेलर से पता चलता है कि वेंकी की तबीयत बिगड़ रही है। अगले कुछ फ्रेम में काजोल- विशाल को (मां-बेटे) की जोड़ी को अनमोल पलों को भी देख सकते हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, “Get ready to live life Venky size.”


View post on Instagram

और पढ़ें...

किसी आलीशान घर से कम नहीं करन जौहर की वैनिटी वैन, 5 PHOTOS के साथ जानिए इसकी खासियत

अक्षय कुमार के बाद इस अहम किरदार ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? डायरेक्टर ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

'तारक मेहता...' के जेठालाल ने एक ओवर में बनाए 50 रन, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे जमकर मजे