सार

संजय दत्त ने 'प्रस्थानम' के अलावा और भी कई फिल्में साइन की हैं और आने वाले साल में वो काफी व्यस्त रहने वाले हैं, उनकी आने फिल्मों में अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'शमशेरा','पानीपत', 'केजीएफ 2' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में शामिल हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर भी अहल रोल प्ले करती नजर आएंगी। इनके अलावा अब संजय दत्त के भी मूवी में मुख्य भूमिका निभाने के चर्चे जोरों से हैं। दरअसल, संजय इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'प्रस्थानम' के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। 

25 साल बाद एक साथ ये जोड़ी शेयर करेगी स्क्रीन

बता दें, अक्षय कुमार और संजय दत्त की जोड़ी करीब 25 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएगी। आखिरी बार दोनों स्टार्स का एक साथ मूवी 'अमानत' में देखा गया था। इसका डायरेक्शन राज एन सिप्पी ने किया था। बहरहाल, जानकारी के मुताबिक, 'पृथ्वीराज' में वे अक्षय के अपोजिट विलन यानी मोहम्मद गोरी का रोल प्ले करेंगे और अक्षय पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, इससे मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। 

इन फिल्मों में भी आएंगे संजय नजर 

संजय दत्त ने 'प्रस्थानम' के अलावा और भी कई फिल्में साइन की हैं और आने वाले साल में वो काफी व्यस्त रहने वाले हैं, उनकी आने फिल्मों में अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'शमशेरा','पानीपत', 'केजीएफ 2' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन मूवीज में अधिकतर में विलन का रोल प्ले करेंगे। 

पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है फिल्म की कहानी 

फिल्म 'पृथ्वीराज' में 11 साल की उम्र में दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले पृथ्वीराज चौहान और उनकी बहादुरी को दिखाया जाएगा। पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी के किस्से आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। वैसे तो कन्नौज की राजकुमारी से उनकी शादी का भी किस्सा काफी दिलचस्प है। लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग चीज है इस कहानी का विलन क्रूर अफगानिस्तानी सुल्तान मोहम्मद गोरी और उसके साथ पृथ्वीराज चौहान की लड़ाई। बताया जा रहा है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 'पृथ्वीराज' साल 2020 में दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यशराज के बैनर तले बन रही यह फिल्म अभी तक की धमाकेदार बायोपिक्स में से एक हो सकती है।