शाहरुख खान भले ही लंबे समय से स्क्रीन से दूर है लेकिन वह अपने फैन्स से दूर कभी भी नहीं रहे। शाहरुख सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स को कोई भी सवाल पूछने का मौका दिया। वे अपने फैन्स से सीधे कनेक्ट हुए और लोगों के सवालों के जवाब दिए। बता दें कि वे आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए। इसके बाद वे अब फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक पर भी काफी काम किया है। 

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए। इसके बाद वे अब फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक पर भी काफी काम किया है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। वे भले ही लंबे समय से स्क्रीन से दूर है लेकिन वह अपने फैन्स से दूर कभी भी नहीं रहे। शाहरुख सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स को कोई भी सवाल पूछने का मौका दिया। वे अपने फैन्स से सीधे कनेक्ट हुए और लोगों के सवालों के जवाब दिए। 

Scroll to load tweet…


शाहरुख के फैन्स ने उनसे हर तरह के सवाल किए और इन्हीं में से एक फैन ने उनसे पूछा- लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो। शाहरुख ने अपने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- सबसे पहले कोशिश करो कि आप 'पटाना' शब्द का इस्तेमाल नहीं करें। आप और ज्यादा शालीन और सम्मान के साथ कोशिश करें। 

Scroll to load tweet…


इसके बाद एक यूजर ने पूछा- बाथरूम में इतना टाइम क्यों लगाते हो... ऐसा क्या करना होता है आपको वहां। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया- आपको वीडियो भेज दूंगा। आपकी जिज्ञासा और सीखने की ललक छू लेने वाली है। एक ने उनके अंडरवियर का कलर पूछा- इस पर शाहरुख ने जवाब दिया- मैं AskSRK ऐसे ही क्लासी और एजुटेकेडेट सवालों के लिए करता हूं। 

Scroll to load tweet…


इसी दौरान एक फैन ने पूछा- सर, क्या आपने आज खाने में करेला खाया था कि मेरे साथ इस तरह का कड़वा बर्ताव कर रहे हैं और मुझे नजरअंदाज कर रहे हैं, इस पर शाहरुख ने कहा- करेला खाए मेरे दुश्मन। एक ने पूछा- सर, आपने एक बार कहा था कि आपका कोई दोस्त नहीं है और आपको पता नहीं कि दोस्ती को कैसे बरकरार रखी जाए, तो क्या अब भी यही स्थिति है। इस पर उन्होंने कहा- नहीं, अब मेरे बच्चे मेरे दोस्त हैं। 

Scroll to load tweet…