सार

98 साल के दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। वहीं, शाहरुख खान भी दिलीप साहब के घर शोक मनाने पहुंचे। लेकिन उनकी स्टाइल लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस 98 साल के दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan)भी दिलीप साहब के घर शोक मनाने पहुंचे। सायरा बानो के साथ घर के अंदर नजर आए शाहरुख की एक बात ने सभी का ध्यान खींचा। और यह थी कि वे घर के अंदर भी गॉगल लगाकर बैठे थे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी खींचाई कर रहे है। शाहरुख की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी सुनानी शुरू कर दी। 


शाहरुख को किया जमकर ट्रोल
शाहरुख को देखकर एक ने कमेंट किया- ये एसआरके मैयत में आया पे गया कि ड़न 3 की शूटिंग पे।  एक अन्य ने लिखा- अंतिम संस्कार में सनग्लासेस पहनना? बॉलीवुड फेक है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मास्क पहनना चाहिए था, वो नहीं पहना, शेड्स पहने हुए हैं वो भी घर के अंदर, ये लोग साइंस से परे हैं। एक ने लिखा- सांत्वना देने आए हैं या पार्टी में? सनग्लासेस तक नहीं हटाए। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- शाहरुख मास्क पहनना भूल गए पर सनग्लासेस नहीं भूले, गजब है। एक बोले- शाहरुख की ड्रेस और बैठने के स्टाइल से लगता है कि इसका करियर सही तरीके से ट्रैक पर नहीं है। 


कुछ ने किया शाहरुख का बचाव
जहां एक शाहरुख को ट्रोल किया वहीं दूसरे ओर कुछ लोग उनके बचाव में भी आगे आए। एक यूजर ने शाहरुख के सपोर्ट में लिखा- अंतिम संस्कार में कौन कैसा दिख रहा है ये मायने नहीं रखता। हो सकता है कि वो किसी शूटिंग से सीधे आए हो या वो अपने घर से दूर हो। वहीं, एक अन्य ने लिखा- चाहे शाहरुख ने सनग्लासेस पहने हो या फिर अनिल कपूर ने काली टी-शर्ट, ये सब चीजें मायने नहीं रखती है। कम से कम ये लोग शोक जताने पहुंचे तो, नहीं तो कई ऐसे है जिन्होंने सिर्फ ट्वीट कर श्रद्धांजलि देकर फॉर्मेलिटी पूरी कर