सार

लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर शाहरुख खान दोबारा एक्टिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख और नयनतारा ने साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म का एक छोटा सा टीजर शूट भी कर लिया है और इसकी पहली झलक 15 अगस्त को देखने मिल सकती है।

मुंबई. लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दोबारा एक्टिव हो गए हैं। वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग जोरो-शोर से करने में बिजी है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसी बीच खबर है कि शाहरुख ने एक और फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) की अपकमिंग फिल्म है, जिसमें वे डबल रोल निभाते नजर आएंगे। इसमें शाहरुख एक रोल में जांच एजेंसी के अधिकारी और दूसरे रोल में मोस्ट वांटेड क्रिमनल का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी इन दोनों किरदारों, उनकी लड़ाई और टकराव के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा दिखेंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख और नयनतारा ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर शूट भी कर लिया है और इसकी पहली झलक 15 अगस्त को देखने मिल सकती है।


बात शाहरुख की फिल्म पठान की करें तो इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। बता दें कि फिल्म में अपने एक्शन सीन्स को परफेक्ट बनाने के लिए दीपिका खूब पसीना बहा रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो वैसे तो दीपिका इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी है लेकिन फिर भी वे पठान के लिए ट्रेनिंग लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वे रोजाना लगभग 2 घंटे की ट्रेनिंग लेती है। यह पहली बार नहीं है कि दीपिका, शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से की थी। इसके बाद दोनों चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में साथ नजर आए थे। अब दोनों पठान में साथ दिखेंगे। फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे।


8 बार डबल रोल कर चुके हैं किंग खान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान स्क्रीन पर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वे 8 बार डबल रोल वाली फिल्में कर चुके हैं। जिनमें फैन, रॉ वन, पहेली, इंग्लिश बाबू एंड देसी मेम, करन-अर्जुन, डॉन, डुप्लीकेट और ओम शांति ओम जैसी फिल्में शामिल है। एटली की फिल्म वे 9वीं बार डबल रोल नजर आएंगे। बता दें कि शाहरुख और एटली पिछले दो सालों से एक साथ काम करने पर विचार कर रहे थे।