सार
SHAMSHERA REVIEW: खमेरा ( एक पिछड़ा समुदाय) जाति के लोगों को आज़ाद कराने में शमशेरा अपनी जान गंवा देता है। उनका बेटा 25 साल बाद पिता की मौत का बदला लेने और अपने लोगों को दरोगा शुध्द सिंह और अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए आगे आता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, SHAMSHERA REVIEW : शमशेरा (रणबीर कपूर), एक खमेरा समुदाय का प्रतिनिधि है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी अपने लोगों को आज़ाद कराने में बिता दी, यहां तक कि उसे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बताकर पत्थरों से मारकर मौत की सज़ा दी गई, इसमें सबसे पहला पत्थर उसकी ही पत्नी से फिकवाया गया, जबकि दोनों एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।
शुध्द सिंह ने दिया शमशेरा को धोखा
शुद्ध सिंह (संजय दत्त), ब्रिटिश सरकार का एक भारतीय पुलिस अधिकारी है। शुध्द सिंह, शमशेरा के साथ धोखा करते हुए उसके सभी साथियों सहित पूरे कबीले को बंधक बना लेता है। इसके बाद शमशेरा अपने लोगों को मुक्त करने की कोशिश में अपनी जान तक गंवा देता है।
वहीं उसका बेटा बल्ली (रणबीर का डबल रोल) 25 साल के बाद अपने पिता के अधूरे काम को पूरा करने के लिए आगे आता है। बल्ली अपने पिता शमशेरा की मौत को बदला ले पाता है या नहीं, शुध्द सिंह जैसे ताकतवर और क्रूर शासक से वह कैसे निपटता है, इसके लिए आपको थिएटरका रुख करना पड़ेगा। इस खबर में हम आपको इस मूवी के शानदार फिल्मांकन और बेहतरीन म्यूजिक पार्ट की जानकारी दे रहे हैं।
बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई फिल्म
मूवी को शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है। जब बल्ली, शुध्द सिंह की कैद से बाहर निकलता है और नगीना शहर की तरफ बढ़ता है, इस दौरान वह जिस स्थानोंसे गुज़रता है। वह लोकेशन बेहद खूबसूरत हैं। एक बारगी तो लगता है कि कुछ सीन अफगानिस्तान में शूट किए गए हैं। लेकिन ध्यान रखिए, बीते लंबे समय से अफगानिस्तान में अस्थिरता का माहौल है, ऐसे में ये शूटिंग भारत के जन्नत कहे जाने वाले इलाके में शूट की गई है।
मूवी के कई सीन की शूटिंग लद्दाख की नुब्रा घाटी में की गई है। यह वैली बेहद आकर्षक है, इसकी खूबसूरती बेमिसाल है, मूवी में नुब्रा घाटी को काज़ा के रूप में दिखाया गया है। इस घाटी में रणबीर कपूर के कई सीन फिल्माए गए हैं। वाणी कपूर के साथ कुछ रोमांटिक सीन भी इन घाटियों में फिल्माए गए है।
गोरेगांव में बनाया गया था विशाल सेट
इस फिल्म का के सिनमेटोग्राफी भी जबरदस्त हैं। कई सीन को मल्टी कैमरों के साथ शूट किया गया है, जिन्हें वीएफएक्स के जरिए और बेहतर बनाया गया है। इस मूवी लिए एक विशाल किले का निर्माण फिल्म सिटी, गोरेगांव में किया गया था, जिसे सैकड़ों कारीगरों ने तकरीबन दो महीने में तैयार किया था।
सुपरहिट हैं शमशेरा के सभी गाने
फिल्म का म्यूजिक पक्ष भी बहुत ज़ोरदार है, सभी गाने हिट हो चुके हैं, वहीं मर सकते हैं मिटते नहीं...ये गाना लंबे समय तक याद रखा जाएगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी अरसे बाद एक बेहतरीन कहानी पर शानदार स्क्रीन प्ले दिखाई दिया है।
शमशेरा की कास्ट
निर्देशक ( director) - Karan Malhotra
निर्माता ( producer)- Aditya Chopra
लेखक (writer) - Karan Malhotra, Ekta Pathak Malhotra
कहानी ( Story) - Aditya Chopra
एक्टर ( actor ) - Ranbir Kapoor, Sanjay Dutt, Vaani Kapoor, Ronit Roy
संगीतकार (musician) - Mithoon
छायाकार ( cinematographer) - Manush Nandan
संपादक (Editor ) - Ritesh Soni
स्टूडियो ( studio)- Yash Raj Films
भाषा (Language)- हिन्दी
और पढ़ें...
Shamshera: आखिर क्यों रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा, वजह है हिला देने वाली
'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने लगाई आग, 10 तस्वीरों में जानिए इवेंट की पूरी डिटेल
नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आ सकते हैं ऋतिक, दीपिका और रणबीर! जानिए कौन निभाएगा किसका किरदार