सार

शर्लिन चोपड़ा ने कहा,  'मैं #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई हूं। वह एक हैवीच्युल सेक्सुअल  predator and molester है। मैं उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए के तहत शिकायत दर्ज कराने आई हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शर्लिन चोपड़ा, जो पहले #MeToo के आरोपी और बिग बॉस 16 के कंटस्टेंट साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले वो अपने वकीलों के संपर्क में थीं, शर्लिन आज (19 अक्टूबर) मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन गई, उन्होंने अपनी शिकायत की कॉपी पुलिस को सौंपी है। वहीं शर्लिन ने मीडिया से भी इस बारे में बात की है। 
आरोपी साजिद खान के खिलाफ दी शिकायत

पैपराज़ी सें बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई हूं। वह एक हैवीच्युल सेक्सुअल ( habitual sexual ) predator and molester है। मैं उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए के तहत शिकायत दर्ज कराने आई हूं। पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि मुझे अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा। मेरे बाद #MeToo के आरोपी साजिद खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

बिग बॉस 16 से साजिद खान को बाहर करने की डिमांड 

शर्लिन ने आगे कहा, "साजिद खान को बेदखल करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है, लेकिन बिग बॉस इस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। वे हमारा दर्द नहीं समझ रहे हैं। आज सुबह, मैंने अपने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक लेटर लिखा है और उनसे रिक्वेस्ट की है कि जब तक मीटू के आरोपी साजिद खान को बिगबॉस के घर से बाहर नहीं कर दिया जाता है,  तब तक बिग बॉस 16 के रिले को रोका जाना चाहिए। 

साल 2005 में लगाए थे  यौन शोषण के आरोप

शर्लिन ने इससे पहले साल 2005 में साजिद खान के साथ अपने इस एक्सपीरिएंस के बारे मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा कि वह उस जैसी कई लड़कियों की आवाज़ बनना चाहती है, जिसे साजिद खान की इस तरह यौन प्रताड़ना को झेलना पड़ा है।  

शर्लिन चोपड़ा से  प्रायवेट पार्ट दिखाने की थी डिमांड

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, शर्लिन ने उस घटना को याद किया जब उसे फिल्म मेकर ने अपने घर बुलाया था । शर्लिन से उस दौरान साजिद खान ने अपने प्रायवेट पार्ट दिखाने के लिए कहा था।  बीबी16 हाउस में साजिद की मौजूदगी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शर्लिन ने कहा, 'मैं साजिद खान को  तत्काल जेल जाने के लिए नहीं कह रही हूं, वह एक आरोपी है। मैं बस इतना चाहता हूं कि एक आरोपी के रूप में, उसे किसी भी पब्लिंक मंच पर न तो कंटस्टेंट के रूप में और न ही गेस्ट के रूप में कोई अनुमति दी जाए। यह सिर्फ छेड़छाड़ का सपोर्ट कर रही है। यह सिर्फ एक महिला नहीं है, कई महिलाओं ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है। बिग बॉस में उनकी मौजूदगी ना केवल उन्हें सपोर्ट कर रही है। बल्कि युवाओं पर उनका बुरा  असर पड़ता है, वे सोचेंगे- छेड़खानी करना ठीक है, आप बिना सपोर्ट के किसी महिला को छू नहीं सकते।"

ये भी पढ़ें- 
जान्हवी कपूर ने मोनोक्रोम कट-आउट ड्रेस में लगाई आग, 10 तस्वीरों में देखें सेक्सी लुक
उर्फी जावेद ने जया बच्चन को सुनाई खरी खोटी, अमिताभ बच्चन की पत्नी ने दी थी कैमरामैन को बद्दुआ
वैशाली ठक्कर के लिए डर का शाहरूख खान था आरोपी राहुल नवलानी, मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Sunny Deol करते थे राजेश खन्ना की बीवी से बेइंतहा मोहब्बत, डिंपल की बेटियां बुलाती थी छोटे पापा