शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल चुकी है। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 62 दिन बाद 20 सितंबर को इस मामले में बेल मिली है। राज कुंद्रा की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा शेट्टी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल चुकी है। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 62 दिन बाद 20 सितंबर को इस मामले में बेल मिली है। राज कुंद्रा की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा शेट्टी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

एक शख्स ने मीम शेयर करते हुए कहा कि आज शिल्पा शेट्टी बेलन लेकर राज कुंद्रा का जमकर स्वागत करेंगी। वहीं कुछ लोगों ने पोर्न स्टार्स की तस्वीरों के साथ राज कुंद्रा की फोटोज शेयर करते हुए कहा कि अब तो पोर्न इंडस्ट्री के सितारे राज कुंद्रा का दिल खोलकर स्वागत करेंगे। कुछ और मीम्स में बताया गया है कि जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा का लोग किस तरह वेलकम करेंगे। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्न कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपलोड कराने का आरोप है। इसके साथ ही राज कुंद्रा पर ये भी आरोप है कि वो बॉलीवुड में काम तलाशने आने वाली लड़कियों को फंसाकर पोर्न बिजनेस में उतार देते हैं। वहीं, राज कुंद्रा पोर्न मामले में हुई जांच के दौरान शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया था कि उनका इस बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है। राज ने कभी भी इस बिजनेस के बारे में उन्हें नहीं बताया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शिल्पा शेट्टी वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थीं। 

Scroll to load tweet…

ये भी देखें : 
Pornography Case: पति राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद इमोशनल हुई शिल्पा शेट्टी, इस तरह कही दिल की बात
पति राज कुंद्रा के जेल से बाहर आते ही शिल्पा शेट्टी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अब यहां दिखाएंगी जलवा

क्या है मामला : 
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshots नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि उनके पति पोर्न नहीं बल्कि इरॉटिक फिल्में बनाते हैं।