सार

शिल्पा शेट्टी फिलहाल टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को जज कर रही है लेकिन अब खबर है कि इंडियाज गॉट टैलेंट शो भी जज करेंगी। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियास गॉट टैलेंट शो का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही है। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आखिरकार पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में जमानत मिल ही गई। पति का जेल से बाहर शिल्पा के लिए लकी साबित हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो वे फिलहाल टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) को जज कर रही है लेकिन अब खबर है कि इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) शो भी जज करेंगी। इस शो को जज करने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। पहले इस शो के जजों के पैनल में मलाइका अरोड़ा, किरण खेर, करन जौहर जैसे सेलेब्स हुा करते थे लेकिन इस बार शिल्पा उन दो जजों में शामिल होंगी जो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज करेंगी।

View post on Instagram
 


सामने आया नए शो का प्रोमो
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियास गॉट टैलेंट शो का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही है। प्रोमो शेयर कर लिखा- इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा टैलेंट शो और अलग-अलग प्रतिभाओं के लिए अंतिम मंच वापस आ गया है। यदि आपके पास प्रतिभा है तो मंच आपका है। ऑडिशन जल्द ही शुरू होंगे। रजिस्टर करने के लिए अपना Sonyliv ऐप डाउनलोड/अपडेट करें। #IndiasGotTalent.


मुश्किलों में गुजरा वक्त
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पिछले 2 महीने काफी मुश्किलों में गुजरे। उनके पति राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो बनाने और उसे ऐप पर अपलोड करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब राज जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। पति के जेल जाने के दौरान शिल्पा ने इस मामले पर चुप्पी साधे ली थी लेकिन बाद में उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने सुपर डांसर 4 से भी ब्रेक भी लिया था, लेकिन फिर दोबारा शो का हिस्सा बन गई थी।


वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थीं शिल्पा
राज कुंद्रा ने कई बार जमानत याचिका लगाई लेकिन हर बार मुंबई हाईकोर्ट द्वारा उसे खारिज कर दिया गया। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने हिम्मत जुटाई और उन्होंने दोबारा डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में वापसी की। उन्होंने शो में वापसी को लेकर एक शर्त रखी थी कि उनसे इस केस के बारे में कोई बात नहीं करेगा। कुछ दिनों पहले ही शिल्पा शेट्टी वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थीं। बता दें कि अब उनके पति को जमानत मिल गई है। और वे करीब 2 महीने बाद घर लौटे हैं। 

ये भी पढ़े- Pornography Case: पति राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद इमोशनल हुई शिल्पा शेट्टी, इस तरह कही दिल की बात

ये भी पढ़े- क्या वाकई चली गई है Bappi Lahri की आवाज, खुद सामने आकर किया बड़ा खुलासा, बताई पूरी सच्चाई