सार

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया। कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें विदेशों में बेचने का आरोप लगा है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं।

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया। कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें विदेशों में बेचने का आरोप लगा है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। इन ट्वीट्स के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स शिल्पा के पति का मजाक उड़ा रहे हैं। 

एक ट्वीट में राज कुंद्रा ने लिखा था कि भारत एक ऐसा देश है जहां एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे हैं, क्रिकेटर्स नेता बने हुए हैं, नेता पोर्न देख रहे हैं और पोर्न स्टार्स एक्टर बने हुए हैं। वहीं एक अन्य ट्वीट में राज कुंद्रा ने कहा था- कैमरे के सामने सेक्स करने के लिए किसी को पैसे देना लीगल कैसे है? पोर्न और वेश्यावृत्ति एक-दूसरे से अलग कैसे हो सकती हैं?  

बता दें कि सोमवार रात को गिरफ्तारी के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच दफ्तर से मुंबई के जेजे अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया गया। इसके बाद सुबह सवा 4 बजे उन्हें मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस लाया गया। फिलहाल पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में राज कुंद्रा पेशी के लिए किला कोर्ट पहुंच चुके हैं। 

ये है पूरा मामला : 
मुंबई पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने फरवरी, 2021 में पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस मामले में राज कुंद्रा से पहले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं आरोपियों के बयान और सबूत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि Hotshot नाम की एक ऐप बनाई गई थी। इस पर पोर्न फिल्मों को रिलीज किया जाता था। पुलिस का कहना है कि इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं। हालांकि, राज कुंद्रा ने इन आरोपों को नकारा है।