सार

मशहूर TV एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर, गुरुवार को निधन हो गया। 40 साल के सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। सिद्धार्थ का शव फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है।

मुंबई। मशहूर TV एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर, गुरुवार को निधन हो गया। 40 साल के सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। सिद्धार्थ का शव फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात करीब 3 बजे सिद्धार्थ के सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें पानी पिलाया था। हालांकि, इसके बाद सिद्धार्थ दोबारा नहीं उठे। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देर रात रात 3 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इस पर उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया। सिद्धार्थ की मां ने उन्हें पानी पिलाया और थोड़ा आराम मिलने पर वो दोबारा सो गए। हालांकि, एक बार सोने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला फिर उठे ही नहीं। सिद्धार्थ की मां ने उन्हें सुबह काफी आवाज दी लेकिन उनकी तरफ से कोई हलचल नहीं हुई। इस पर उनकी मां ने अपनी दोनों बेटियों और डॉक्टर को बुलाया। इसके बाद सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

फैमिली ने किसी भी साजिश से किया इनकार : 
मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी डेड बॉडी पर किसी भी तरह के चोट के कोई निशान नहीं है। पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा उनके साथ रहने वाले लोगों के बयान भी लिए जाएंगे। वहीं, सिद्धार्थ की फैमिली का कहना है कि उनकी मौत में किसी तरह की कोई साजिश नहीं है। वे नहीं चाहते कि उनकी मौत को लेकर किसी भी तरह की अफवाह उड़े। 

फिलहाल सिद्धार्थ की पीएम रिपोर्ट का इंतजार : 
फिलहाल सिद्धार्थ के घरवाले कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार आज होगा या कल, इसे लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सलमान खान ने भी संवेदना जाहिर करते हुए ट्वी किया है। उन्होंने लिखा- बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ... आपकी कमी हमेशा खलेगी। परिवारवालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।