पिछले साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट तेजी से चला था और इसमें कई सेलिब्रटीज के नाम यौन उत्पीड़न के मामले में सामने आए थे। इसमें सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्हें इंडियन आइडल से जज से हटा दिया था।

मुंबई. पिछले साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट तेजी से चला था और इसमें कई सेलिब्रटीज के नाम यौन उत्पीड़न के मामले में सामने आए थे। इसमें सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्हें इंडियन आइडल से जज से हटा दिया था। लेकिन अब इस शो के 11वें सीजन में उनकी वापसी से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। सिंगर नेहा भसीन ने अनु मलिक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है और एक के बाद एक ट्वीट किया।

नेहा भसीन ने ट्वीट कर लिखी ये बात

नेहा के ट्वीट से पहले सिंगर सोना मोहापात्रा ने ट्वीट किया था और उन्होंने लिखा था, 'इंडिया को जगाने के लिए क्या निर्भया के लेवल का ही हादसा होना जरूरी है? इसके कुछ दिन बाद ही मुझसे जज की सीट छोड़ने कहा गया था। मेरे को-जज ने मुझसे कहा- मैंने अनु मलिक को पब्लिसिटी दी उसने हमारे प्रतिद्वंद्वी शो की टीआरपी बढ़ा दी। एक साल बाद वही दरिंदा उसी सीट पर वापस लौट आया है।' इसके बाद इसे रीट्वीट करते हुए नेहा ने लिखा, 'मैं आपकी बात से सहमत हूं। हम बेहद सेक्सिस्ट दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक एक दरिंदा है। जब मैं 21 साल की थी तो मुझे भी खुद को उससे बचाकर भागना पड़ा था। मैंने खुद को उस परिस्थिति में जाने नहीं दिया।' 

Scroll to load tweet…

मां का बहाना बनाकर भागी थीं सिंगर

नेहा ने अगला ट्वीट किया और लिखा कि उन्होंने मां का बहाना बनाया कि उनकी मां नीचे इंतजार रही हैं। इन सब के बाद उसने (अनु मलिक) मुझे मैसेज और कॉल किए लेकिन मैनें उसका कोई जवाब नहीं दिया। मैं उसे सीडी इस उम्मीद में देने गई थी कि मुझे गाने का चांस मिल जाए। वो मुझसे बड़ा था और उसे मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। 

Scroll to load tweet…

तीसरे ट्वीट में कही ये बात

हालांकि, मेरे पास सोना जितना बहादुर डीएनए नहीं है। लेकिन जितना मैंने इस इंडस्ट्री को जाना है। यह वो दुनिया नहीं है कि यहां परिवार से दूर अकेली एक लड़की आसानी से रह सके। उसे इस तरह की विकृतियों वाले लोग मिलेंगे। ये इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद है। इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लेकिन हम इन लोगों को क्यों माफ कर देते हैं? क्या हमें इस बात का एहसास है कि ऐसा करना उन्हें हमारी गरीमा के साथ खिलवाड़ करने की ताकत देता है और हमें घर में छिपने के लिए मजबूर करता है। मुझे कई बार छिपना पड़ा ताकि ऐसी स्थिति से खुद को बचा सकूं। ये आखिर ठीक क्यों है। एक दरिंदा इतना सबकुछ करने के बाद खुला घूम सकता है और हम महिलाओं को डर के साथ छिपना पड़ता है। 

Scroll to load tweet…

नेहा ने आखिरी ट्वीट में आदमी की भूमिका को लेकर किया सवाल 

नेहा ने अपनी भड़ास निकालते हुए एक के बाद एक पांच ट्वीट किए और आखिर में उन्होंने लिखा कि वे यही कहना चाहेंगी कि 19 से 30 साल की उम्र तक के लोग हैं, जो अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। टीवी की दुनिया का कहना है कि एक महिला की समाज में एक मां, भाभी और बहन की भूमिका है, और उन्हें भी यही बताया गया था। तो ऐसे में एक आदमी की भूमिका क्या है?

Scroll to load tweet…

सोना ने नेहा के ट्वीट को किया रीट्वीट

नेहा के पांच ट्वीट करने के बाद सोना ने भी उनकी पोस्ट को रीट्वीट किया और सोनी पिक्चर्स को टैग करते हुए लिखा, डियर इंडिया, मीडिया, सोनी पिक्चर्स, नेहा भसीन 21 साल की थीं। श्वेता पंडित 15 साल की थीं जब उसने उन्हें किस करने की कोशिश की थी। उसकी फैमिली डॉक्टर की बेटी 14 साल की थी। इंडियन आइडल की प्रोड्यूसर डेनिस डिसूजा समेत अनु मलिक को लेकर कई महिलाओं ने अपनी कहानियां शेयर की हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…