सार
ऋषिकेश ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने रानू से और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। कहा कि रानू अपनी लाइफ के उन हिस्सों को फिल्म में नहीं लाना चाहती हैं, जो उन्हें दुख देते हों।
मुंबई. रेलवे स्टेशन पर लता मंगशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है...' गाकर रातों रात बनीं स्टार रानू मंडल के जीवन पर बायोपिक का ऐलान कर दिया गया है। उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव को फिल्ममेकर ऋषिकेश मंडल बड़ पर्दे पर दिखाने के लिए काफी उतावले हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन रानू की गायकी के आज सभी कायल हैं। उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म का गाना 'तेरी मेरी कहानी' से दिया। इस गाने को उन्होंने हिमेश के साथ गाया। इसके बाद रानू को टीवी रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में भी आने का मौका दिया गया।
ये एक्ट्रेस निभाएंगी रानू का किरदार
एक मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्ममेकर ऋषिकेश ने बायोपिक को लेकर बात की और बताया कि इसमें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित बंगाली एक्ट्रेस सुदीप्ता चक्रवर्ती को अप्रोच किया गया है। इस बात को कफंर्म करते हुए सुदीप्ता चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई है, हालांकि अभी तक उन्हें मूवी की स्क्रिप्ट मिलनी बाकी है। एक्ट्रेस ने कहा कि वे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही तय कर पाएंगी की फिल्म में काम करें या नहीं। पत्रकार से डायरेक्टर बने ऋषिकेश मंडल ने रानू की बायोपिक का नाम 'प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल' है।
मेकर ने की रानू से मुलाकात
ऋषिकेश ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने रानू से और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। कहा कि रानू अपनी लाइफ के उन हिस्सों को फिल्म में नहीं लाना चाहती हैं, जो उन्हें दुख देते हों। इसके साथ ही स्क्रिप्ट राइटिंग के दौरान मेकर ने रानू की बेटी से मुलाकात की और सिंगर के जीवन से जुड़ी अहम बातें जानने की कोशिश की। इसके अलावा ऋषिकेश ने बताया कि रानू की बायोपिक के लिए सिंगर और कंपोजर सिद्धू (केकटस बैंड) ने हामी भर ली है। इस फिल्म की शूटिंग रानू मंडल के गांव रानाघाट, मुंबई और कोलकाता में शूट की जाएगी। इसकी शूटिंग अक्टूबर के आखिर में शुरू हो सकती है। फिल्म को शुभोजित मंडल प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज हो सकती है।