सार

सोनू सूद लॉकडाउन और कोरोना में प्रवासियों और मजदूरों की मदद करने को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने सैकड़ों मजदूरों और प्रवासियों को उनको घर पहुंचाया था। उनके लिए फ्री बस सेवा से लेकर खाने-पीने तक के इंतजाम किए थे।

मुंबई. सोनू सूद लॉकडाउन और कोरोना में प्रवासियों और मजदूरों की मदद करने को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने सैकड़ों मजदूरों और प्रवासियों को उनको घर पहुंचाया था। उनके लिए फ्री बस सेवा से लेकर खाने-पीने तक के इंतजाम किए थे। लोगों ने उन्हें अपना भगवान मान लिया और बिहार में उनकी प्रतिमा तक बनाने की बात होने लगी थी हालांकि, बाद में एक्टर ने इस काम को करने से लोगों को मना कर दिया था और पैसे से जरूरतमंद की मदद करने के लिए कहा था। अब ऐसे में एक्टर चिरंजीवी ने सोनू सूद पर फिल्म के ऐक्शन सीन में हाथ उठाने से इनकार कर दिया है। 2020 में चेंज हुई सोनू सूद की विलेन की इमेज...

कोरोना और लॉकडाउन में लोगों की मदद करने के बाद सानू सूद की विलेन वाली इमेज पूरी तरह से चेंज हो गई है। उन्हें फिल्मों में लीड रोल मिले शुरू हो गए हैं। 'वी द वूमन' के वर्चुअल सेशन में सोनू ने कहा कि 2020 में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ बदल गई। 

गौरतलब है कि 'सिंबा', 'अरुन्धती' और 'आर राजकुमार' जैसी फिल्मों में सोनू के विलेन के रोल ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया था। इस दौरान सोनू ने ये भी कहा कि अब उन्हें सारे हीरो के रोल मिले रहे हैं। उन्हें चार-पांच शानदार स्क्रिप्ट मिली है। ये नई शुरुआत है। ये नई पिच है और ये अच्छा और मजेदार होगा।

यह भी पढ़ें: छोटी बहू ने तोड़ा शिल्पा शिंदे और इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का रिकॉर्ड, रुबीना ने कर दिखाया ये कारनामा

चिरंजीवी ने हाथ उठाने से किया इनकार 

सोनू सूद ने अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'आचार्य' के बारे में बात करते हुए कहा कि 'वो लोग ऐक्शन सीक्वेंस कर रहे थे। चिरंजीवी ने इस दौरान कहा कि फिल्म में सोनू सूद का होना उनके लिए परेशानी की वजह है, क्योंकि वो उन्हें ऐक्शन सीक्वेंस में हिट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि चिंरजीवी का मानना है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो लोग उन्हें शाप देंगे। एक और सीक्वेंस था जहां उन्होंने अपने पैर सोनू के ऊपर रखे थे, लेकिन वो भी फिर से शूट किया गया।'

यह भी पढ़ें: करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं मिथुन, मुंबई और ऊटी में आलीशान बंगलों के अलावा हैं कई होटल्स

मेकर्स को बदलनी पड़ी स्क्रिप्ट

इतना ही नहीं सोनू सूद ने ये भी कहा कि 'एक तेलुगू फिल्म के मेकर ने उनकी नई इमेज की वजह से स्क्रिप्ट बदल दी। मतलब अब सोनू का पोर्शन दोबारा शूट किया जाएगा।'