सार
पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'पल पल दिल के पास' ने पिछले पांच दिनों में करीब 7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अभी अपनी लागत से काफी दूर है।
मुंबई। सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर एक्टर और क्रटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने ट्वीट किया। ट्वीट में केआरके ने न सिर्फ फिल्म की बुराई की बल्कि सनी देओल के बेटे करण के बिहैवियर पर भी सवाल उठा दिए। केआरके ने करण को न सिर्फ एक बुरा एक्टर बताया बल्कि यह भी कहा कि इनके फिल्मों में सक्सेस होने के चांस भी कम ही हैं। अपने बेटे पर इस तरह का कमेंट देखकर पापा सनी देओल गुस्से से लाल हो गए।
केआरके का कमेंट न सिर्फ सनी बल्कि उनकी फैमिली को भी बुरा लगा है। हालांकि अभी तक देओल फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन फैमिली के करीबी सूत्रों के मुताबिक सनी देओल इस कमेंट से बेहद नाराज हैं। एक पॉपुलर वेबसाइट ने फैमिली के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि देओल फैमिली ने केआरके के कमेंट पर आपत्ति जताई है। देओल फैमिली का मानना है कि किसी भी फिल्म का सक्सेस होना या न होना अलग बात है। लेकिन फिल्म को लेकर किसी पर पर्सनल कमेंट करना गलत है। हर पिता अपने बेटे के लिए बेहतर चाहता है। सनी ने भी फिल्म को शानदार बनाने के लिए काफी काम किया है। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब नहीं होती तो इसका मतलब ये नहीं है कि किसी पर पर्सनल कमेंट किया जाए।
केआरके ने अपने ट्वीट में किया था ये कमेंट :
केआरके ने ट्वीट में लिखा था 'आज मेरी मुलाकात करण देओल से एयरपोर्ट पर हुई लेकिन उसने मुझे हैलो तक नहीं बोला। मैं न सिर्फ उम्र में उससे बड़ा हूं बल्कि देश का नंबर 1 फिल्म क्रिटिक भी हूं। इसका मतलब साफ है कि ये लड़का न सिर्फ एक्टिंग में कमजोर है बल्कि इसके अंदर एटीट्यूड भी भरा हुआ है। ये लड़का कभी भी बॉलीवुड में सक्सेस हासिल नहीं कर पाएगा।'
5 दिन में ऐसा रहा 'पल पल दिल के पास' का कलेक्शन :
बता दें कि पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'पल पल दिल के पास' ने पिछले पांच दिनों में करीब 7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अभी अपनी लागत से काफी दूर है।