सार

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। ऐसे में अब एम एस धोनी में रहे सुशांत के को-एक्टर संदीप नाहर ने सुसाइड कर लिया है। इस बात को जानकर हर कोई हैरान रह गया है। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। ऐसे में अब एम एस धोनी में रहे सुशांत के को-एक्टर संदीप नाहर ने सुसाइड कर लिया है। इस बात को जानकर हर कोई हैरान रह गया है। बताया जा रहा है कि संदीप पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। सोशल मीडया के जरिए उन्होंने अपना हाल बयां किया। हालांकि, उनकी मौत के स्पष्ट कारण का पता अभी नहीं चल सका है, मगर पुलिस को आशंका है कि संदीप ने आत्महत्या ही की है। संदीप ने लिखा सुसाइड नोट...

संदीप नाहर ने सुसाइड से पहले फेसबुक पेज पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की परेशानियों और पत्नी संग बिगड़े रिश्ते के बारे में एक वीडियो में बताया है। मौत के बाद कुछ लोगों ने इसे सुसाइड बताया है, लेकिन गोरेगांव पुलिस की मानें तो इस एक्टर ने खुदकुशी की है या किसी और कारण से उसकी मौत हुई है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ भी कर चुके हैं काम 

जिस तरह से संदीप नाहर ने मौत से पहले अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, उससे भी ये मामला सुसाइड का ही लग रहा है। संदीप नाहर बॉलीवुड फिल्म 'एम एस धोनी' में अहम रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ भी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

पत्नी संग खराब रिश्तों की कुबूली बात 

संदीप ने वीडियो के साथ ही एक सुसाइड नोट में खुलासा किया कि उनके पत्नी संग रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने अपनी पत्नी और उनके घरवालों पर उन्हें मेंटली टॉर्चर और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वो नोट में ऐसी कई सारी घटनाओं के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, जिससे ये स्पष्ट हो रहा है कि पत्नी संग उनके रिश्ते ठीक नहीं थे और दोनों में आपसी समझ नहीं थी। दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। फिलहाल, इस मामले पर आगे की पहल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी है, क्योंकि उसके आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि मामला सुसाइड का है या नहीं।

पत्नी की वजह से परेशान थे संदीप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संदीप नाहर ने कहते दिख रहे हैं, 'आज मैं स्टेबल नहीं हूं, स्टेबल मैं इसलिए नहीं हूं। क्योंकि मेरी पत्नी कंचन शर्मा को मैं बहुत सारी बातें समझा-समझा कर थक चुका हूं, लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं पिछले दो-ढाई सालों से ट्रोमा से गुजर रहा हूं। वो एक ही बातें, पुरानी बातें बार-बार रिपीट करती रहती हैं। वो मरने वाली बातें करती है, सुसाइड की बातें कहती है। मेरे परिवार वालों को बार-बार फंसाने के लिए कहती है। ये काफी परेशान करती है, लेकिन मैं उसे सारी बातें समझाता हूं वो समझती नहीं है। मेरे परिवारवालों को गाली देती है। इसने मुझे स्ट्रेस में डाल दिया है। अब इसका स्ट्रेस झेला नहीं जाता है। ये मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है, जबकि मैं इसके साथ दो सालों से साथ में रह रहा हूं। वो शक करती है किसी बात पर यकीन नहीं करती है। बस लड़ती है।'

 

संदीप इतने पर ही नहीं रुके उनके दस मिनट के वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, 'इसमें उनकी सास भी अपनी बेटी का साथ दे रही है। वो पहले अपने दो दामादों को जेल की हवा खिला चुकी है और अब मेरी पत्नी को भी बार-बार कहती है कि पुलिस में शिकाययत कर दे। अरे क्या शिकायत करोगे, फेक करोगे। अगर औरत को कुछ दर्जा दिया गया है तो इसका मिस यूज क्यों करते हो, ये सब बातें कहां से आती है। आप रिश्ता बनाना चाहते हो तो बिगाड़ने की बात क्यों करते हो। मेरी पत्नी अपने एक्स के साथ 6 साल तक रही है और इसने अपने एक्स को भी जेल की हवा खिलवाया था। मैनें इससे उस समय इसकी मजबूरी को देखकर शादी की। तब ये हमेशा मर जाने वाली बातें करती थी। तो मैनें तरस खाकर शादी कर ली। घरवालों को शादी के बारे में नहीं बताया था, लेकिन बाद में ये घर आई तो घर वालों ने बेहतरीन तरीके से स्वागत किया। ये परिवार में मेरे छोटी-छोटी बातों पर क्लेश करने लगी थी। मुझे टॉर्चर करने लगी थी। मेरा मैंटल स्तर ठीक नहीं रह रहा है, अब मैं ये सब नहीं सह सकता हूं।'