सार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह रहस्य बनी हुई है। इस बात का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है कि वो डिप्रैशन में थे या फिर उनकी किसी ने हत्या की है। ऐसे में अब हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया है कि राइटिंग को देखकर लगता नहीं है कि वो डिप्रैशन में थे।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह रहस्य बनी हुई है। इस बात का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है कि वो डिप्रैशन में थे या फिर उनकी किसी ने हत्या की है। ऐसे में अब हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया है कि राइटिंग को देखकर लगता नहीं है कि वो डिप्रैशन में थे। दरअसल, सुशांत डायरी मेंटेन करते थे। फ्यूचर प्लान लिखने के लिए उनके पास वाइट बोर्ड भी था। अब ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब वो फ्यूचर प्लान के लिए डायरी मेंटेन करते थे तो उसमें सुसाइड का जिक्र क्यों नहीं है? 

हैंडराइटिंग नहीं दर्शा रही डिप्रेशन

सुशांत की हैंडराइटिंग का ऐनालिसिस पहले भी एक्सपर्ट्स कर चुके हैं। रिया चक्रबर्ती ने भी एक नोट शेयर किया था और उनका कहना था कि यह सुशांत ने लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के 15 पेज के नोट्स हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास थे। इनको देखकर सुशांत के बारे में काफी कुछ जानने में मदद मिली। इन नोट्स में सुशांत की फ्यूचर प्लानिंग बताई जा रही है। 

सुशांत की हैंडराइटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी हैंडराइटिंग स्ट्रेट है, जो दर्शाता है कि उनकी लाइफ स्ट्रेट फॉरवर्ड थी। राइडिंग को देखकर कहा जा रहा है कि उससे नहीं लगता कि वो डिप्रेशन में थे। एक्सपर्ट ने बताया कि डिप्रेस इंसान डाउनवर्ड लिखता है। सुशांत के नोट्स में ये नहीं दिखाई दिया। एक्टर के कुक नीरज का पुलिस को दिए बयान में कहना था कि 'सुशांत के लिए बनाकर रखी थीं गांजे वाली सिगरेट्स, डिब्बा खाली मिला था।'

सुसाइड के बाद से कही जा रही थी डिप्रेशन वाली बात

सुशांत की मौत के बाद से उनके डिप्रेशन में होने की बात कही जा रही है। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी बता चुके हैं कि करीब 6 महीने से उनका इलाज चल रहा था। वहीं, रिया भी यह बात बता चुकी हैं। हालांकि, सुशांत के पिता ने कहा था कि वह लो फील करते थे, लेकिन डिप्रेशन में होने वाली बात उन्हें नहीं पता।