सार

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मुंबई आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। बीते दो दिनों से उनके घर पर आईटी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 350 करोड़ की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। 

मुंबई. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मुंबई आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। बीते दो दिनों से उनके घर पर आईटी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 350 करोड़ की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। इनकम टैक्स विभाग अभी भी 28 अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही है। छापेमारी के बाद से सियासत भी गरमाई हुई है। वहीं, तापसी पन्नू के पास से भी 5 करोड़ के नकद के साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। 

20 करोड़ रुपए का फर्जी व्यय भी मिला

इनकम टैक्स के मुताबिक हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घालमेल अब तक सामने आ चुका है। आगे की जांच की जा रही है। एक्ट्रेस के पास से 5 करोड़ रुपए की नकद कैश के साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपए का फर्जी व्यय भी पाया गया है। ऐसी ही बरामदी तापसी पन्नू के पास भी की गई है।

नहीं मिला 300 करोड़ रुपए का हिसाब-IT

छापेमारी में इस बात के सबूत मिले हैं कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस की वास्तविक कमाई के मुकाबले ज्यादा आय है। कंपनी के अधिकारी इस तरह के 300 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाए हैं। फिल्म डायरेक्टरों और शेयरधारकों के बीच प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में हेरफर और कम-मूल्यांकन से संबंधित सबूत लगभग 350 करोड़ मिले हैं और आगे की जांच की जा रही है।