सार
दो साल पहले सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे नाना पाटेकर अब काम पर लौट आए हैं। नाना के कमबैक को लेकर उन पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता भड़क उठी हैं। तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में नाना के कमबैक पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं अब भी स्ट्रगल कर रही हूं और ऐसे लोगों को इंडस्ट्री में काम दिया जा रहा है।
मुंबई। पिछले दो सालों से मीटू (Metoo) के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे नाना पाटेकर काम पर लौट आए हैं। नाना अब फिरोज नाडियाडवाला की अपकमिंग वेब सीरिज में नजर आएंगे। नाना की फिल्मों में वापसी को लेकर तनुश्री दत्ता भड़क गई हैं। तनुश्री ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा- मेरा शोषण और मुझे प्रताड़ित करने, धमकी देने, मुझे और मेरी फैमिली पर हमला करने, मेरे घर गुंडे भेजने, मेरे करियर और जिंदगी को बर्बाद करने और दो साल की मेरी न्याय की लड़ाई लड़ने के बावजूद ऐसे लोगों को बड़े प्रोड्यूसर्स का सपोर्ट और काम मिल जाता है। बता दें कि भारत में सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने ही #Metoo कैम्पेन के तहत नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। लोग सुशांत के लिए न्याय मांग रहे और मेरे लिए कहां है...
इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने कहा, मेरी कोई गलती न होने के बावजूद मुझे 12 साल तक बॉलीवुड से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया और लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांग रहे हैं। मेरे लिए न्याय कहां है? प्लीज ये न होने दें। जब मैं खुद कमबैक के लिए स्ट्रगल कर रही हूं तो इन एसे लोगों को दोबारा काम करने का मौका न दें।
करप्ट सिस्टम से थक चुकी हूं :
तनुश्री ने आगे कहा- मैं इस करप्ट सिस्टम से लड़ते-लड़ते थक चुकी हूं, जो न केवल गंदे लोगों का बचाव करता है, बल्कि उन्हें दोबारा काम करने का मौका भी देता है। मेरे पास अब लड़ने का समय नहीं है। कोरोना के चलते अमेरिका में सभी तरह के इवेंट्स और शोज रुक गए हैं। इसलिए मुझे आईटी जॉब के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। मैं अब 9 से 5 की आईटी जॉब करूंगी।
मेरे करियर को तबाह कर दिया गया :
तनुश्री के मुताबिक, मैं 16 साल की उम्र से कमाने लगी थी और अपने परिवार को सपोर्ट कर रही थी। इन लोगों ने मेरे करियर को तबाह कर दिया और मुझे परेशान कर डिप्रेशन में पहुंचा दिया। इसके बावजूद, मैंने हारकर सुशांत की तरह अपनी जान नहीं दी। हालांकि फिर भी लोगों को जरा भी एहसास नहीं कि मैंने तब से अब तक कितनी दिक्कतों का सामना किया है।
नाना पाटेकर के हाथ से चली गई थीं कई फिल्में :
बता दें कि नवंबर 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने तनुश्री को उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। इस आरोप के बाद नाना पाटेकर को 'हाउसफुल 3' समेत कई फिल्मों से हटा दिया गया था। हालांकि, जून 2019 में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई थी। अब वे साजिद नाडियाडवाला के कजिन फिरोज नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही RAW के हेड रामेश्वरनाथ काव की बायोपिक में लीड रोल करते नजर आएंगे।