होली (Holi 2022) का त्योहार इस बार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पिछले 2 साल से कोरोना के चलते होली भले ही फीकी रही हो, लेकिन इस बार हुरियारे सारी कसर निकालने वाले हैं। होली का जश्न हो और उसमें गाना-बजाना न हो, भला ऐसा भी कभी हो सकता है। होली के रंग में सराबोर होने के लिए जब तक बैकग्राउंड में कुछ धमाकेदार गाने न बजें तो सेलिब्रेशन अधूरा-सा लगता है। यही वजह है कि होली पर रंग बरसे भीगे चुनर वाली से लेकर बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी जैसे गाने इसके उत्साह को दोगुना कर देते हैं। होली के मौके पर हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड गानों के बारे में जो होली का मजा कई गुना बढ़ा देंगे।
मुंबई। होली (Holi 2022) का त्योहार इस बार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पिछले 2 साल से कोरोना के चलते होली भले ही फीकी रही हो, लेकिन इस बार हुरियारे सारी कसर निकालने वाले हैं। होली का जश्न हो और उसमें गाना-बजाना न हो, भला ऐसा भी कभी हो सकता है। होली के रंग में सराबोर होने के लिए जब तक बैकग्राउंड में कुछ धमाकेदार गाने न बजें तो सेलिब्रेशन अधूरा-सा लगता है। यही वजह है कि होली पर रंग बरसे भीगे चुनर वाली से लेकर बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी जैसे गाने इसके उत्साह को दोगुना कर देते हैं। होली के मौके पर हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड गानों के बारे में जो होली का मजा कई गुना बढ़ा देंगे।
रंग बरसे भीगे चुनर वाली :
अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला का ये गाना जब तक ना बजे, तब तक मानो होली अधूरी ही है। इस गाने को रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है।


बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी :
फिल्म जवानी है दीवानी का ये गाना होली पर खूब सुना जाता है। ये गाना दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया है। होली हो और ये गाना न बजे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

होली खेलें रघुवीरा अवध में :
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म ‘बागबां’ में फिल्माया गया गाना ‘होली खेले रघुवीरा’ भी होली में मस्ती का तड़का लगा देता है। इस गाने के बिना तो होली अधूरी ही समझो।

होली के दिन दिल खिल जाते हैं :
फिल्म शोले का गाना होली के दिन दिल खिल जाते हैं आज भी खूब सुना जाता है। इस गाने को धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है। होली पार्टी हो और ये गाना न बजे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

जोगी जी धीरे धीरे :
फिल्म नदिया के पार का ये होली गीत आज भी काफी पॉपुलर है। इस गाने को सुनकर पांव अपने आप थिरकने लगते हैं। ये गाना सचिन पिलगांवकर और साधना पर फिल्माया गया है। ,

सात रंग में खेल रही है दिलवालों की टोली :
फिल्म 'आखिर क्यों' का ये गाना भी होली पर खूब बजता है। इस गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं। यह गाना राकेश रोशन और स्मिता पाटिल पर फिल्माया गया है।

आज न छोड़ेंगे बस हमजोली :
फिल्म कटी पतंग का ये गाना होली पार्टी में खूब बजता है। इस गाने को राजेश खन्ना और आशा पारेख पर फिल्माया गया है। इस गाने के बिना तो होली फीकी ही लगेगी।

अरे जा रे हट नटखट :
फिल्म नवरंग का मशहूर गाना अरे जा रहे हट नटखट भी होली पर खूब सुना जाता है। इस गाने को आशा भोसले और महेंद्र कपूर ने गाया है। ये गाना अक्सर होली पार्टी में बजता है।

सोणी-सोणी अंखियों वाली :
फिल्म मोहब्बतें का ये गाना होली पर खूब बजता है। इस गाने को शाहरुख खान, शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, किम शर्मा, प्रीति झंगियानी, जिमी शेरगिल, अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह पर फिल्माया गया है।

ये भी देखें :
