सार

उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली में पीड़िता पर हमला करने का विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली. उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली में पीड़िता पर हमला करने का विरोध प्रदर्शन किया। इसमें जया बच्चन भी शामिल हुई थीं। जिसकी कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर  शेयर किया गया। इन तस्वीरों में वो और वहां मौजूद नेता मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद जया बच्चन ट्रोल होने लगीं।

यूजर्स ने लगाई लताड़

जया बच्चन की मुस्कुराते हुए फोटोज देखकर यूजर्स भड़क गए और कमेंट करने लगे। एक ने लिखा, "इनके चेहरे पर मामले को लेकर कोई भी गंभीरता नजर नहीं आ रही है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "इनके चेहरे बताते हैं कि ये लोग मामले को लेकर कितना गंभीर है। ये सब सिर्फ एक पॉलिटिकल प्रोपोगेंडा है।" इसके साथ ही तीसरे ने लिखा, "ये तो देश का दुर्भाग्य है।"