वेब सीरिज तांडव को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। विवाद के बीच यूपी पुलिस अली अब्बास जफर के मुंबई वाले घर पहुंची। खबरों की मानें तो पुलिस उनको पूछताछ के लिए नोटिस देने गई थी।  जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने गए थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है। इस नोटिस के अनुसार जफर को 27 जनवरी को पूछताछ के लिए लखनऊ में पुलिस के सामने पेश होना होगा। 

मुंबई. डायरेक्टर अली अब्बास जफर (ali abbas zafar) की वेब सीरिज तांडव (tandav web series) को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। विवाद के बीच यूपी पुलिस अली अब्बास जफर के मुंबई वाले घर पहुंची। खबरों की मानें तो पुलिस उनको पूछताछ के लिए नोटिस देने गई थी। बता दें कि जन भावनाएं आहत करने का केस तांडव के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुआ है। इसी मामले में यूपी पुलिस पहुंची है। यूपी के कई जिलों में तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। तांडव मेकर्स के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने गए थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है। इस नोटिस के अनुसार जफर को 27 जनवरी को पूछताछ के लिए लखनऊ में पुलिस के सामने पेश होना होगा। 


बता दें कि बुधवार को वेब सीरीज की टीम को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। इसे ट्रांजिट बेल बताया जा रहा है। इस की वजह से यूपी पुलिस तुरंत टीम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर, अमेजन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को राहत मिली है। ये अंतरिम राहत तीन हफ्ते के लिए दी गई है। जांच के बाद पुलिस केस फाइल कर सकेगी। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें सीरीज को लेकर शिकायत मिली है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई कड़ा कानून लाए।