सार
देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान मैट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट रखे जाने की घोषणा की गई है। अब इस स्टेशन को प्रगति मैदान नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के नाम से जाना जाएगा।
मुंबई. देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान मैट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट रखे जाने की घोषणा की गई है। अब इस स्टेशन को प्रगति मैदान नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इस मैट्रो स्टेशन का नाम बदलने का फैसला दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी द्वारा लिया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया है। अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट कर बोले वैसे भी प्रगति लिखा देखकर यकीन नहीं हो पाता।
जीशान ने ट्वीटकर कही ये बात
जीशान अय्यूब ने अपने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'हाँ , सही बात। आजकल वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देख के यक़ीन नहीं हो पाता।' बता दें, दिल्ली में सिर्फ प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का ही नहीं बल्कि मुकरबा चौक और फ्लाईओवर समेत बदरपुर महरौली रोड का भी नाम बदल दिया गया है। अब से मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक होगा। वहीं, बदरपुर महरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञ किया गया है।
अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाते हैं जीशान
बता दें, जीशान अय्यूब अक्सर अपने बेबाक विचारों को लेकर सुर्खियो में रहते हैं। हाल ही में वे सीएए का विरोध कर रहे जामिया के छात्रों का सपोर्ट करने जामिया पहुंचे थे। वहां, उन्होंने उनके साथ नए साल का स्वागत किया और उनके हौंसले को बढ़ाया। बहरहाल, जीशान ने फिल्म 'रांझणा' के साथ-साथ 'तनु वेड्स मनु', 'रईस', 'आर्टिकल 15', 'जीरो', 'मणिकर्णिका', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से अपनी खूब पहचान बनाई है। खासकर फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' में उन्हें अपने नेगेटिव किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।