सार
ओला के ग्रुप सीईओ और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा, इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर भारत में कस्टमर्स का रिस्पॉन्स देखकर बहुत रोमांचित हूं। ये अभूतपूर्व मांग साफ दिखाती है कि अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओपनिंग बुकिंग शानदार रही। ओला के मुताबिक, पहले 24 घंटों में उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिकॉर्ड बुकिंग 1,00,000 हुई। स्कूटर की बुकिंग 15 जुलाई की शाम से शुरू हुई। olaelectric.com के जरिए सिर्फ 499 रुपए में स्कूटर की बुकिंग की जा सकती है।
'ऐसा रिस्पॉन्स देखकर रोमांचित हूं'
ओला के ग्रुप सीईओ और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा, इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर भारत में कस्टमर्स का रिस्पॉन्स देखकर बहुत रोमांचित हूं। ये अभूतपूर्व मांग साफ दिखाती है कि अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ रहे हैं। ये एक बहुत बड़ा कदम है। मैं उन सभी ग्राहकों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने ओला स्कूटर की बुकिंग की और EV क्रांति में शामिल हुए। अभी ये शुरुआत है।
ये ओला का क्रांतिकारी प्रोडक्ट है
ओला इलेक्ट्रिक का क्रांतिकारी प्रोडक्ट ओला स्कूटर है। इसकी शानदार स्पीड, अभूतपूर्व रेंज, बिगेस्ट बूट स्पेस और इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी ग्राहकों के लिए एक बेस्ट स्कूटर साबित होगी। आने वाले कुछ दिनों में ओला इसके फीचर और कीमत की घोषणा करेगी।
तमिलानाडु में बन रहा है स्कूटर
दुनिया के लिए ओला स्कूटर का निर्माण भारत में हो रहा है। तमिलानाडु की फैक्ट्री में स्कूटर बनाया जा रहा है। ओला फ्यूचर फैक्ट्री का ये पहला फेज है। यहां हर साल 10 मिलियन व्हीकल बनाने की क्षमता है।