सार


बीमा नियमों से लेकर पैन कार्ड तक अगले महिने इनमें कई बदलाव होंगे। नए नियम जैसे फास्टैग को न मानने पर दोगुना चार्ज भरना पड़ेगा। देश में टेलीकॉम दरों में नए बढ़ी हुई दरें लागू होंगे।

नई दिल्ली. इस साल दिसंबर में कई नए नियम बदलाव होने वाले हैं। बीमा नियमों से लेकर टोल प्लाजा में वसूले जा रहे टोल टैक्स से संबंधित कई नियम अनिवार्य रूप से लागू हो जाएंगे । टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ी दरें भी दिसंबर से लागू हो जाएंगे। वहीं पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करना भी जरुरी हो गया है। 

1. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से गाड़ियों में फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। इससे वाहन मालिकों का समय के साथ साथ पैसे भी बचेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात की हाल ही घोषणा कर दी है।  केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि FASTag को देशभर में किसी भी टोल प्लाजा से मुफ्त में लिया जा सकता है। इसके लिए मंत्रालय ने कई राज्यों से समझौता भी किया है। बता दें कि चार पहिया और ट्रक के लिए अलग अलग FASTag जारी किया जा रहा है। नियम का पालन न करने पर दोगुना चालान काटने की योजना है। 

2. टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान के दाम में बढ़ोतरी करने की बात कही है। नई दरें दिसंबर से लागू होने के आसार हैं। BSNL, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले दिनों ही टैरिफ के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इनमें से ज्यादातर ने एजीआर को इसकी वजह बताई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दरों में 20 से 30 फीसद तक की बढ़ोतरी की जा सकतीं हैं। रिलायंस जियो ने पहले ही अपने ग्राहकों एक बार झटका दे चुकी है। जियो से अन्य नेटवर्क के कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज ले रही है। जियो ग्राहकों के लिए दोबारा बढ़ोतरी जेब पर भारी पड़ सकता है। वहीं वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को इस तिमाही भारी घाटा हुआ है, जिससे माना जा रहा है कि ये कंपनियां 30 फीसद तक दरें बढ़ा सकतीं हैं।

3. देश में ज्यादातर बैंकों के एटीएम के एक महिने में निर्देशित अवधि से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर चार्ज लिया जाता है। इस दिसंबर से आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को एसएमएस करके जानकारी दी की 1 दिसंबर से बैंक भी अन्य बैंक के एटीएम को निश्चित 5 बार से ज्यादा यूज पर चार्ज करेगा। अर्थात 5 बार से ज्यादा यूज के बाद हर बार 20 रुपए चार्ज होगा। 

4. वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2019 तक कर दिया है। यदि पैन को आधार के सात लिंक नहीं किया जाएगा तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। 

5. बीमा नियामक इरडा के जुलाई में जारी नॉन लिंक्ड और लिंक्ड बीमा पॉलिसी के नए  नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू होंगी। नए नियमों के मुताबिक बदलाव जरुरी है। बीमा कंपनियों को पॉलिसी का प्रीमियम 15% तक बढ़ाने या घटाने की छूट दी गई है। नए नियम के तहत बीमा कंपनियों को 30 नवंबर तक बदलाव करने को कहा गया है। इसके तहत कई एलआईसी पूराने बीमा को बंद करेगा।