सार
केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई में खुशखबरी मिलनेवाली है। सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी कर सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत यह बड़ी खबर है। अप्रैल के महंगाई आंकड़े के मुताबिक यह तय माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होगा।
नई दिल्लीः केंद्र सरकार अगले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी कर सकती है। सातवें वेतन आयोग के तहत यह अच्छी खबर हो सकती है। डीए में बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार के इन-हैंड वेतन में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीए बढ़ोतरी पर बड़ा अपडेट जुलाई 2022 में आ सकता है, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए के अलावा केंद्र सरकार के लाखों पेंशनभोगियों के लिए सरकार महंगाई राहत भी बढ़ा सकती है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई के आंकड़े आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा।
महंगाई के आंकड़े ने किया खुलासा
1 जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा होगा, ये लभग कन्फर्म हो गया है। हालांकि एक आंकड़े के मुताबिक यह तय हो गया है कि केद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा। क्योंकि महंगाई के आंकड़े (Inflation index) आ गए हैं। बड़ी बात ये है कि अभी तक महंगाई के आंकड़ों से लग रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 या 4 फीसदी बढ़ेगा। लेकिन, अब तेजी से बढ़ते इंडेक्स ने इशारा दिया है कि इसमें 5% का भी उछाल आ सकता है। लेकिन, इसके लिए मई 2022 के आने वाले महंगाई के आंकड़े को देखना होगा। हालांकि, अप्रैल 2022 के लिए जो AICPI इंडेक्स के नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4% का इजाफा होना तय है।
बता दें कि अप्रैल 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है। इसमें 1.7 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है। मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था। फरवरी के नंबर्स से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है। महंगाई भत्ते (DA Hike news) में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है। इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता है। अगर इसमें इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ता है।
अभी 34 प्रतिशत मिलता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा। इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा। 4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38% हो जाएगाष अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा। अगले महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई के बाद होगा। इससे पहले AICPI इंडेक्स के नंबर्स से अंदाजा लगता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। इंडेक्स में फरवरी के बाद से लगातार उछाल आ रहा है। ऐसे में DA Hike 4% होना तय लग रहा है। All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour Ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं। इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है।
सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल
जानकारी दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलनेवाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का बहुत अहम रोल होता है। केंद्र सरकार के तमाम कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर भेसिक वेतन तय करता है। अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी। फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा ने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी। केंद्र सरकार के कर्मचारी संघ लंबे समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं।
8 हजार रुपए बढ़ जाएगी सैलरी
अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसका मतलब हुआ कि केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फीसदी के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत सैलरी मिल रही है। अगर केंद्र सरकार इस मांग को मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है कि आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था। इसी साल 7वां वेतन आयोग भी लागू हुआ था। उस समय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी। अब सरकार इस साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर बढ़ोतरी कर सकती है।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ सकती है 'सैलरी', आज सरकार लेगी बड़ा निर्णय