सार

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने सोमवार को कहा है कि वह मेदांता हॉस्पिटल को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने और इलाज की सुविधाओं के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपए का कर्ज देगा।

बिजनेस डेस्क। एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने सोमवार को कहा है कि वह मेदांता हॉस्पिटल को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने और इलाज की सुविधाओं के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपए का कर्ज देगा। यह कर्ज हेल्थ सर्विसेस के विस्तार और उपकरणों की खरीद के लिए दिया जाएगा। इससे साफ-सफाई से जुड़े प्रोडक्ट, वेंटिलेटर और मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले बेड खरीदे जा सकेंगे।

चलाया जाएगा कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम 
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा है कि इस राशि से अस्पताल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। बैंक के निजी क्षेत्र परिचालन विभाग में स्वास्थ्य और शिक्षा निवेश मामलों के प्रमुख अनिरुद्ध पाटिल ने कहा कि निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कोविड-19 महामारी जैसे स्वास्थ्य संकट के दौरान जीवन को बचाने वाली भूमिका में है। 

और क्या कहा बैंक ने
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा कि मेदांता की कोविड-19 महामारी के इलाज के क्षेत्र में जो विशेषज्ञता है, उसमें और सुधार होगा तथा इससे भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती बढ़ेगी। इस कर्ज की राशि से मेदांता मौजूदा संकट और भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकेगा। बैंक ने कहा कि मेदांता ने कोविड-19 महामारी से निपटने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उसे उम्मीद है कि वह अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करेगी। मेदांता के प्रबंधन ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा।