सार

चीन ने घटिया गुणवत्ता के 8.9 करोड़ मास्क जब्त किये हैं। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर से कोविड-19 से निपटने के लिए चीन से गए सुरक्षा उपकरणों को लेकर शिकायतें आ रही हैं

बिजनेस डेस्क: चीन ने घटिया क्वालिटी के 8.9 करोड़ मास्क जब्त किये हैं। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर से कोविड-19 से निपटने के लिए चीन से गए सुरक्षा उपकरणों को लेकर शिकायतें आ रही हैं। दुनियाभर में सुरक्षात्मक उपकरणों की मांग में तेजी आई है क्योंकि विभिन्न देश कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं और अबतक 29 लाख इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

पूरी दुनिया से आ रही है शिकायत 

मालूम हो कि, चीन द्वारा निर्यात किए गए घटिया क्वालिटी के मास्क की पूरी दुनिया से शिकायत आ रही है जिनका अधिकतर इस्तेमाल चिकित्सा पेशेवरों और सबसे अधिक असुरक्षित लोगों द्वारा किया जाना है। शुक्रवार को चीन में करीब 1.6 करोड़ दुकानों का निरीक्षण किया और 8.9 करोड़ मास्क और 4.18 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) को जब्त किया। 

लगभग 8 करोड़ रुपए के घटिया क्वालिटीके कीटनाशक जब्त

इस दौरान 76 लाख युआन (लगभग 8 करोड़ रुपए) मूल्य के घटिया क्वालिटी के कीटनाशक जब्त किये। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जब्त किए गए सामान का कितना हिस्सा विदेश निर्यात किया गया है। घटिया क्वालिटी के उत्पादों को हटाने के लिए चीन ने शनिवार को नये नियम जारी किए जिसके मुताबिक गैर चिकित्सा कार्य में इस्तेमाल मास्क भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होने चाहिए। 
 
डेनमार्क ने भी पांच लाख खराब क्वालिटीवाले मास्क लौटाए 

गौरतलब है कि चीन को सख्त नियम इसलिए बनाने पड़े क्योंकि स्पेन, नीदरलैंड, चेक गणराज्य और तुर्की सहित कई देशों को निर्यात उत्पाद की खराब क्वालिटी होने की वजह से उसे उन्हें मास्क वापस मंगाना पड़ा। कनाडा सरकार ने पिछले हफ्ते कहा कि उसने चीन से 10 लाख मास्क मंगाए थे लेकिन वे क्वालिटी के मामले में खरे नहीं उतरे। डेनमार्क ने भी चीन से आयातित पांच लाख मास्क खराब क्वालिटी की वजह से लौटा दिए थे। 

चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वह रोजाना 11.6 करोड़ मास्क का उत्पादन करता है। वह इस साल एक अरब से अधिक मास्क का निर्यात कर चुका है।

(फाइल फोटो)