सार

एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अपने सभी डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है फिलहाल कंपनी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद की स्थि​ति पर ध्यान दे रही है

बिजनेस डेस्क: एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अपने सभी डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है। फिलहाल कंपनी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद की स्थि​ति पर ध्यान दे रही है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले पर नजर रखे हुए हैं।

30 अप्रैल तक नहीं है कोई बुकिंग 

हालांकि नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की तारीख के लिए टिकट बुकिंग शुरू करने के लिये स्वतंत्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। इसके मद्देनजर 14 अप्रैल तक घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं।

ट्रेन की चालू

बता दें कि ट्रेन की यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी है। रेलवे के मुताबिक ट्रेन के लिए बुकिंग बंद हुई ही नहीं थी सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग पर रोक लगी है, ऑनलाइन बुकिंग जारी है। 14 अप्रैल के बाद ट्रेन के चलाए जाने की संभावना है। रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आगामी 15 अप्रैल की ई-टिकट के माध्यम से लगभग दो लाख बुकिंग हुई है।