सार
अगर आप भी नए साल में हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। विस्तारा एयरलाइन नए साल के मौके पर एक खास ऑफर लाई है। इसके तहत कंपनी साल 2023 में सिर्फ 2023 रुपए में डोमेस्टिक यात्रा का ऑफर दे रही है।
Vistara Year End Sale: अगर आप भी नए साल में हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। विस्तारा एयरलाइन नए साल के मौके पर एक खास ऑफर लाई है। इसके तहत कंपनी साल 2023 में सिर्फ 2023 रुपए में डोमेस्टिक यात्रा का ऑफर दे रही है। अगर आप भी नए साल में सस्ते दाम में हवाई सफर करना चाहते हैं तो फिर विस्तारा की ईयर एंड सेल का मौका आपके लिए बेस्ट रहेगा। हालांकि, टिकट बुक करने का ऑफर सिर्फ 3 दिनों के लिए ही है।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की प्रीमियम एयरलाइन कंपनी विस्तारा नए साल के मौके पर Year End Sale लेकर आई है। इसके तहत 27 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच आप डोमेस्टिक यात्रा की बुकिंग महज 2023 रुपए में कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत आप 10 जनवरी, 2023 से लेकर 30 सितंबर, 2023 के बीच यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं। डोमेस्टिक जर्नी के लिए एक तरफ की टिकट की कीमत सिर्फ 2023 रुपए है। हालांकि, अगर आप इंटरनेशलन रिटर्न टिकट बुक करते हैं तो उसकी कीमत 13,699 रुपए से शुरू हो रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट airvistara.com पर लॉगिन कर सकते हैं।
हाल ही में इंडिगो एयरलाइन भी लाई थी ऑफर :
बता दें कि नए साल के मौके पर कई एयरलाइंस ग्राहकों को इस तरह के बढ़िया ऑफर दे रही हैं। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस 3 दिन की विंटर सेल (IndiGo Winter Sale) लेकर आई थी। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 2023 रुपए में यात्रा करने का मौका दिया गया था। यह ऑफर 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ही था। इस अवधि में जिन लोगों ने टिकट बुक किए वो नए साल में 15 जनवरी, 2023 से 14 अप्रैल, 2023 के बीच यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि जो लोग नए साल में हॉलिडे की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए विस्तारा और इंडिगो के ऑफर काफी बेस्ट हैं।
विस्तारा में 51% हिस्सेदारी टाटा संस की :
विस्तारा एयरलाइन्स के मालिक टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइन्स हैं। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर 2013 में नई दिल्ली से इस कंपनी की शुरुआत की थी। कंपनी में 51% की हिस्सेदारी Tata Sons के पास जबकि 49% सिंगापुर एयरलाइंस के पास है। विस्तारा एयरलाइंस का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है। वर्तमान में विस्तारा कंपनी के पास 54 विमान हैं। इनमें 41 एयरबस A320, पांच एयरबस A321neo, पांच बोइंग 737-800NG और दो बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हैं।
ये भी देखें :