सार

अमेजन (Amazon) पर Apple Days सेल चल रही है। इस सेल में आईफोन 12 (iPhone 12) सीरीज पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

बिजनेस डेस्क। अमेजन (Amazon) पर Apple Days सेल चल रही है। इस सेल में आईफोन 12 (iPhone 12) सीरीज पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। एप्पल का आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि अमेजन की यह सेल 17 मार्च तक चलेगी। इस सेल में आईफोन 11 सीरीज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। कस्टमर iPhone 12 mini 67,100 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 2,800 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा सेल में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड पर 6 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

आईफोन 12 मिनी के फीचर्स
आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) में 5.4 इंच का डिस्प्ले, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 बायोनिक SoC प्रोसेसर और 5G सपोर्ट है। एप्पल ने कहा है कि iPhone 12 और इसमें एक बड़ा फर्क सिर्फ साइज का है। दोनों फोन में कैमरा एक जैसा ही है। यह 4.7 इंच के iPhone 7 से छोटा और हल्का है। इसका डिस्प्ले बढ़िया है।

इन फोन पर भी मिल रहा ऑफर
अमेजन सेल में iPhone 11 Pro को 79,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। एप्पल डेज के दौरान ग्राहक iPads पर 9,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसमें एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में Apple iPhone 12 के 128GB मॉडल को 84,889 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone 12 OLED डिस्प्ले के साथ आता है। iPhone 12 सीरीज 5G को सपोर्ट करती है। वैसे, भारत में अभी 5G नेटवर्क शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जब शुरू होगा तो यह फोन रखने वालों को दिक्कत नहीं होगी। सभी स्मार्टफोन्स में iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ A14 Bionic SoC प्रोसेसर भी दिया गया है। iPhone 12 में दो 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर मौजूद हैं। एप्पल ने आईफोन में नई MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड भी दिया है। यह 15W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इन मॉडल्स पर भी डिस्काउंट
इस सेल में iPhone 7 के 32GB मॉडल को 29,900 रुपए की जगह 25,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर 3,910 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में iPhone 12 Pro Max का 128GB मॉडल 1,24,704 रुपए में खरीदा जा सकता है। बाजार में इसकी कीमत 1,29,900 रुपए है।