सार

अमेजन की फ्रीडम सेल 8 अगस्त से शुरू हो गई है। यह 11 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान अमेजन पर स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दूसरे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है।
 

बिजनेस डेस्क। अमेजन की फ्रीडम सेल 8 अगस्त से शुरू हो गई है। यह 11 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान अमेजन पर स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दूसरे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। इनमें फैशन प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज, टीवी और किचन प्रोडक्ट भी शामिल हैं। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर खास छूट
फ्रीडम सेल के लिए अमेजन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक खास समझौता किया है। इसके तहत जो कस्टमर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीददारी करेगा, उसे 10 फीसदी का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट मैक्सिमम 1500 रुपए तक मिलेगा। कम से कम 5,000 रुपए की खरीदारी करने पर यह छूट मिलेगी। अमेजन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बजाज फिन्सर्व और अमेजन पे लेटर पर भी नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है।

70  फीसदी तक छूट
इस सेल में  स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। इनमें सैमसंग, वनप्लस, शियोमी, रियलमी, वीवो के फोन शामिल हैं। अमेजन वनप्लस के फोन पर 4,000 रुपए तक, शियोमी के फोन पर 5,000 रुपये तक, सैमसंग M सीरीज के कुछ फोन पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई, फ्लैगशिप सैमसंग स्मार्टफोन्स पर 25,000 रुपए तक छूट और 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा, एप्पल पर 10 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। इनमें iPhone 11 और iPhone 8 Plus पर डिस्काउंट ऑफर शामिल हैं। इस सेल में Samsung Galaxy M31s, OnePlus Nord और  Xiaomi Redmi Note 9 जैसे कुछ नए फोन भी शामिल किए गए हैं। अमेजन पावर बैंक, ब्लूटूथ और वायर्ड ईयरफोन पर 70 फीसदी तक छूट दी जा रही है।

स्पीकर, लैपटॉप, गेमिंग एक्सेसरीज पर छूट
सेल में हेडफोन, कैमरा एक्सेसरीज, स्पीकर, लैपटॉप, गेमिंग एक्सेसरीज, स्मार्टवॉच, टैबलेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस पर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। हेडफोन और कैमरा एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक छूट दी जा रही है। स्पीकर पर 60 फीसदी, लैपटॉप पर 30 फीसदी, प्रिंटर पर 50 फीसदी, गेमिंग एक्सेसरीज पर 40 फीसदी, स्मार्टवॉच पर 60 फीसदी, मॉनिटर पर 60 फीसदी और टैबलेट पर 45 फीसदी तक छूट मिल रही है। सेल में रेफ्रिजरेटर पर 40 फीसदी, टेलिविजन पर 60 फीसदी, स्मार्ट टीवी पर 60 फीसदी और प्रीमियम टीवी पर 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है।